पुनीत सागर अभियान की थीम पर हुआ कार्यक्रम
फतेहपुर, शमशाद खान । 60 यूपी बटालियन एनसीसी ग्रुप हेडक्वार्टर प्रयागराज के पुनीत सागर अभियान के तहत मंगलवार को एनसीसी कैडेटों ने आदमपुर घाट पर गंगा नदी तट की साफ-सफाई की। आमजन को नदी व घाट की स्वच्छता को लेकर जागरूक भी किया।
![]() |
आदमपुर घाट पर साफ-सफाई करते एनसीसी कैडेट। |
प्रातः आठ बजे से बारह बजे तक 60 यूपी बटालियन एनसीसी के स्टाफ के अलावा सरस्वती विद्या मंदिर के एनसीसी कैडेटों ने गंगा सफाई अभियान में भाग लिया। सभी लोग गंगा नदी के किनारे आदमपुर घाट पहुंचे। जहां तट की बेहतर ढंग से साफ-सफाई कर कूड़ा-करकट हटाने का काम किया। सफाई अभियान के बाद लोगों को जागरूक किया गया कि गंगा नदी को स्वच्छ बनाए रखने में सभी लोग सहयोग करें। कूड़ा, करकट नदी में न डालें। शवों को नदी में प्रवाह न करके दाह संस्कार को प्राथमिकता दें। तभी गंगा को स्वच्छ और निर्मल बनाया जा सकता है। इस मौके पर एनसीसी स्टाफ भी मौजूद रहा।
No comments:
Post a Comment