मौके पर मौजूद रहे एसडीएम और अन्य अधिकारीगण
बांदा, के एस दुबे । सदर तहसील के जमालपुर गांव में सरकारी जमीनों पर किए गए अवैध कब्जों पर प्रशासनिक अधिकारियों ने बुल्डोजर चला दिया। सरकारी जमीनों को अवैध कब्जों से मुक्त कराने का अभियान निरंतर जारी रहने की बात अधिकारियों ने कही है।
![]() |
सरकारी जमीन मुक्त कराने के बाद खड़े अधिकारीगण |
गांव में ही रहने वाले चंद्रिका प्रसाद शुक्ला ने ग्राम पंचायत की सरकारी जमीन में कब्जा कर लिया था, जिसको प्रशासन की अगुवाई में बुल्डोजर चलाकर अतिक्रमण को ध्वस्त कराते हुए जमीन को मुक्त कराया गया। एसडीएम ने कड़ी फटकार लगाते हुए कहा कि यदि दोबारा सरकारी जमीन में कोई अवैध कब्जा करता है तो एंटी भूमाफिया के तहत मुकदमा पंजीकृत करके जेल भेजने की तैयारी की जाएगी। एसडीएम ने कहा कि अवैध कब्जे हटवाने का अभियान लगातार जारी रहेगा। इस दौरान एसडीएम सुधीर कुमार के अलावा तहसलदार पुष्पक, जमालपुर लेखपाल सुभाष श्रीवास्तव, प्रधान प्रतिनिधि शिवचरण शुक्ला आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment