डीएम की पत्नी ने केक काटकर मनाया नवजात बच्चियों को जन्मदिवस
बांदा, के एस दुबे । मंगलवार को महिला जिला अस्पताल में आयोजित ’’बेटी बचाओ बेटी पढाओ’’ एवं ’’मिशन शक्ति’’ के तहत नारी सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलम्बन के तहत ‘‘नवेली-बुन्देली’’ ‘‘कन्या जन्मोत्सव’’ कार्यक्रम में डा0 प्रीति पटेल धर्मपत्नी जिलाधिकारी बांदा अपनी पुत्री संगजा पटेल एवं पुत्र श्वेताभ पटेल के साथ आज 5 नवजात बच्चियों का जन्म उत्सव केक काटकर एवं जन्मी बच्चियों की दादी नानी द्वारा सोहर गीत गाकर महिला जिला अस्पताल में मनाया गया।
डा0 प्रीति पटेल धर्मपत्नी जिलाधिकारी बांदा द्वारा कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये कहा कि यह पहल सराहनीय है। उन्होंने कहा कि बेटियां किसी न किसी रूप में चाहे प्रशासनिक क्षेत्र हो, स्वास्थ्य, इंजीनियरिंग क्षेत्र के साथ बहुत से क्षेत्रों में देश का नाम रोशन कर रही है। उन्होंने कहा कि आज 5 बेटियों ने जन्म लिया है उन्हें बहुत-बहुत बधाई एवं हम उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं जिससे उनका भविष्य बुलंदियों को छुएं और अपने देश का नाम रोशन करें। उन्होंने अभिभावकों से कहा कि आपके घर लक्ष्मी आई है। इसे बड़ी हंसी खुशी उल्लास के साथ स्वीकार करें और इनका पालन-पोषण कर अच्छी शिक्षा दीक्षा दें जिससे बुलंदियों को छुएं।
डा0 अर्चना भारती द्वारा मुख्य अतिथि डा0 प्रीति पटेल जी को अवगत कराया कि अभी तक जनपद में 4171 कन्याओं का जन्मोत्सव केक काटकर मनाया जा चुका है। और 4171 कन्याओं को जन्म प्रमाण पत्र दिया जा चुका है जिसमें दिन तारीख एवं समय का उल्लेख किया गया है। और 4171 कन्याओं का टीकाकरण कराया जा चुका है। 3366 बच्चियों के जननी सुरक्षा योजना का लाभ दिया जा चुका है इसी प्रकार 847 नवजात बच्चियों के माता को प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना का लाभ दिया जा चुका है। और मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना का लाभ 1632 कन्याओं को जो सुपात्र हैं उनको दिया जा चुका है श्रम विभाग द्वारा 25,000 तथा 50,000 का लाभ 210 कन्याओं को दिया जा चुका है।मुख्य चिकित्सा अधीक्षिका ड0 सनीता सिंह द्वारा मा0 मुख्य अतिथि का गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया। मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, जिला चिकित्सालय द्वारा आए हुए अतिथियों का स्वागत बंधन, अभिनंदन किया।कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक (पुरूष) डा0 एस0एन0मिश्रा, मुख्य चिकित्सा अधीक्षिक डा0 सुनीता सिंह, डिप्टी कलेक्टर प्रशिक्षु श्वेता साहू, तहसीलदार सदर पुष्पक सहित मेडिकल विभाग के नर्स एवं डॉक्टर एवं नवजात बच्चियों के माता, दादी उपस्थित रहीं।
No comments:
Post a Comment