जनपद के सभी आठ ब्लाकों में लगेगा मेला
स्वास्थ्य विभाग को बनाया नोडल, अन्य को स्टाल लगाने के निर्देश
डीएम ने सीएमओ सहित संबंधित अधिकारियों को भेजा पत्र
बांदा, के एस दुबे । आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में जनपद के सभी आठ विकास खंडों में 18 अप्रैल से विशेष स्वास्थ्य मेलों का आयोजन किया जाएगा। 23 अप्रैल तक चलने वाले इन मेलों में स्वास्थ्य संबंधी विभिन्न गतिविधियां होंगी। इस बाबत जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी सहित संबंधित विभागों को पत्र जाकर तैयारियों में जुटने के निर्देश दिए हैं।
![]() |
स्वास्थ्य मेले के बारे में जानकारी देते हुए टीम सदस्य |
डीएम अनुराग पटेल ने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अपर मुख्य सचिव व एनएचएम निदेशक के पत्र का हवाला देते हुए कहा कि सभी ब्लाक स्तरीय इकाईयों में स्वास्थ्य मेले लगेंगे। आईसीडीएस, शिक्षा, पंचायत, आपूर्ति, युवा कल्याण आदि विभागों को मेले में अपने-अपने स्टाल लगाने के निर्देश दिए हैं। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग नोडल के रूप में नामित किया है। उन्होंने संबंधित विभागों से आवश्यकतानुसार मुख्य चित्सिधिकारी से संपर्क करने को कहा है। सीएमओ डा. एके श्रीवास्तव ने बताया कि स्वास्थ्य मेला के दौरान स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण की ओर से चलाई जा रही योजनाओं व कार्यक्रमों के प्रति जागरूकता बढ़ाई जाएगी। मेले में सामान्य चिकित्सा, मातृ स्वास्थ्य, बाल स्वास्थ्य, टीकाकरण, परिवार नियोजन परामर्श, मोतियाबिंद की जांच, आंख, कान, नाक एवं गले की जांच की सुविधा मिलेगी। इसके अलावा आयोजन में दंत चिकित्सा जांच, त्वचा की जांच, पोषण के लिए परामर्श, एड्स नियंत्रण के लिए परामर्श, कुष्ठ नियंत्रण, टीबी नियंत्रण, मलेरिया और आंखों की जांच सुविधा उपलब्ध रहेगी। धूम्रपान और तंबाकू के सेवन से बुरे प्रभाव की जांच, कैंसर नियंत्रण जागरूकता समेत अन्य विभागों के इलाज संबंधी सेवाएं भी मिल सकेंगी। सीएमओ ने बताया कि 18 अप्रैल को जसपुरा व बबेरू, 19 को कमासिन, 20 को बड़ोखर खुर्द, 21 को नरैनी, 22 को तिंदवारी व बिसंडा तथा 23 अप्रैल को महुआ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर मेला का आयोजन होगा।
No comments:
Post a Comment