अतर्रा/बांदा, के एस दुबे । बीमा एजेंट जगदीश गुप्ता के 26 वर्षीय पुत्र अतुल गुप्ता की घटना को लेकर नगर के लोगों हजारों की संख्या में सड़कों पर आकर कैंडल मार्च निकाल कर अतुल को जहां श्रद्धांजलि दी वही दोषी लोगों के फांसी देने की मांग उठाई। कैंडल मार्च में व्यापारियों, समाज सेवी व अधिवक्ताओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सेदारी ली।
बहुचर्चित कांड अतुल गुप्ता की घटना में इन दिनों नगर व क्षेत्र में चारों ओर गुस्सा वा आक्रोश दिख रहा है घटना में दोषी लोगों के खिलाफ जहां एक और आक्रोश लोगों में दिख रहा है वही मृतक अतुल के प्रति लोगों की संवेदनाएं देख रही है रविवार को देर रात कस्बे के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल गौरा बाबा धाम मैं सैकड़ों व्यापारियों ने पहुंचकर कैंडल
मार्च की शुरुआत किया हालात यह हुई थी कैंडल मार्च नरैनी रोड से जियो जियो आगे बढ़ा अपने-अपने घरों से लोग कैंडल जलाकर कैंडल मार्च में शामिल होते हैं बांदा रोड पहुंचते काफिला इतना बढ़ गया कि काफिले में सैकड़ों लोग आंख मैं आंसू वह हाथ में कैंडल जलाए हुए एक ही स्वर से मृतक अतुल को श्रद्धांजलि है और हत्यारों को फांसी दो फांसी दो के नारों के साथ समूचा नगर गूंज रहा था कैंडल मार्च जैसे ही बांदा रोड स्थित थाने के पास पहुंचा लोगों ने कुछ देर जोरदार प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए सड़क पर बैठ गए और कुछ देर बाद उठकर अतुल को श्रद्धांजलि दी कैंडल मार्च में युवा नेता गौरव गुप्ता , अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष अमर सिंह राठौर, युवा व्यापार मंडल अध्यक्ष अवधेश गुप्ता व्यापार युवा भाजपा नेता राजेश गुप्ता सपा नेता राजा उपाध्याय सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment