जिलाधिकारी ने गहरार नाले का किया निरीक्षण
पुकारी में इंटर कालेज में परीक्षा का किया निरीक्षण
नरैनी, के एस दुबे । जिलाधिकारी अनुराग पटेल ने गहरार नाले का निरीक्षण किया। ग्राम पंचायत बिलहरका के मजरा भांवर पुरवा में गहरार नाला जो कि मध्य प्रदेश के सरवरिया बाबा पुरवा से आया हुआ है और यूपी के भांवर पुरवा से हो करके गांव पुंगरी, नहरी, नेदुवा, बड़ैछा से होते हुए खलारी पंचायत से होकर रंज नदी में जुड़ जाता है। रंज नदी से आगे जाकर के कालिंजर बरछा से होते हुए रंज नदी में मिलता है। कुल लंबाई 21 किलोमीटर है। जिला अधिकारी श्री पटेल ने मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया और सफाई के साथ-साथ नाले के अंदर जो भी खरपतवार, सिल्ट सफाई का कार्य कराया जाएगा। जिलाधिकारी ने कहा कि श्रमदान मनरेगा और अन्य योजनाओं के तहत
![]() |
गहरार नाले का निरीक्षण करते जिलाधिकारी अनुराग पटेल |
गहरार नाले का मरम्मतीकरण और सफाई कार्य करवाया जाएगा। भांवर पुरवा से खलारी पंचायत तक 21 किलोमीटर पूर्णता नाले की सफाई एवं सिल्ट सफाई का कार्य मरम्मत कार्य करवाया जाएगा। गहरार नाले भावर पुरवा में चेकडैम बना हुआ है। चेकडैम की भी मरम्मत होगी। साथ ही कृषक समाज इंटर कालेज पुकारी, शंकर पार्वती कालेज शंकर बाजार में पहुंचकर बोर्ड की चल रही परीक्षाओं का निरीक्षण किया। कैमरे, रिकाडिंग, स्ट्रांग रूम आदि को देखा। निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी रावेंद्र सिंह, तहसीलदार परशुराम सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment