चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि। ग्राम्य विकास मंत्रालय अतिरिक्त सचिव, केंद्रीय प्रभारी नीति आयोग आईएएस लीना जौहरी के भ्रमण के क्रम में गुरुवार को संयुक्त जिला चिकित्सालय, जल जीवन मिशन के कार्य, उत्तर प्रदेश कौशल विकास प्रशिक्षण केंद्र का औचक निरीक्षण किया है।
निरीक्षण के दौरान संयुक्त जिला चिकित्सालय में सर्वप्रथम पोषण पुनर्वास वार्ड में जाकर सैम मैम बच्चों को देखा। मरीजों के परिवारों से खान पान के बारे में पूछा। उन्होंने कहा कि कोई भी समस्या हो तो बताएं। बच्चों का ध्यान रखें। जल्दी ही ठीक हो जाएंगे। उन्होंने रसोईघर, शौचालय, महिला व पुरुष वार्ड, आयुष्मान कक्ष का जायजा लिया। डायलिसिस वार्ड, जच्चा-बच्चा विभाग, प्रसव काउंटर, आकस्मिक कक्ष आदि का निरीक्षण किया। जिला चिकित्सालय अधीक्षक से कहा कि साफ सफाई अच्छी तरह से कराया जाए। दवाई भी पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध
![]() |
निरीक्षण करतीं आयोग प्रभारी। |
रहे। इसका विशेष ध्यान दें। ब्लाक मऊ के अंतर्गत निर्माणाधीन जल जीवन मिशन के कार्यों को देखते हुए कार्यदाई संस्था के अधिकारियों को निर्देश दिए कि कार्यों को तेजी से कराया जाए। अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे को निर्देश दिए कि लगातार समीक्षा करते रहे। कौशल विकास प्रशिक्षण केंद्र मऊ का निरीक्षण कर प्रशिक्षण ले रहे अभ्यर्थियों से विभिन्न जानकारी प्राप्त की। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल, मुख्य विकास अधिकारी अमित आसेरी, अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे सुनंदू सुधाकरण, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. भूपेश द्विवेदी सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment