बबेरू/बांदा, के एस दुबे । मंगलवार को कस्बे के मां मढ़ी देवी मंदिर में मिशन शक्ति के तहत महिला रिपोर्टिंग चौकी प्रभारी ने महिलाओ व छात्राओ को विधिक,प्रावधानों तथा सरकार द्वारा चलाए जा रहे योजना व हेल्प लाइन नंबर की जानकारी दी गई। मंदिर में महिलाओ व छात्रआओ को इकठ्ठा कर बबेरू महिला चौकी प्रभारी रश्मि देवी ने महिलाओ,किशोरियों के अधिकारों,भेदभाव पर चर्चा,घरेलू हिंसा,सरकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए बताया कि
यह 100 दिनों तक जागरूकता अभियान चलेगा जिसमे महिलाओ को जागरूक करके ग्रुप बनाकर प्रशिक्षण दिया जाएगा।इस मौके पर सुनीता भारती,शुशीला नामदेव, मंजुलता अग्रहरि,माया श्रीवास्तव, प्रीति चित्रांशी,गीता श्रीवास्तव, अन्नु देवी,गायत्री देवी, मधु गुप्ता,रंजना मौर्या,सीमा श्रीवास्तव, सहित तमाम किशोरी मौजूद रही ।
No comments:
Post a Comment