नरैनी, के एस दुबे । भूसा दान महाअभियान के तहत किसानों और कुछ व्यापारियों ने लगभग 32 कुंतल भूसा नगरपंचायत की अस्थाई गौशाला में दान किया । नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी व स्टाफ के द्वारा पुण्य कार्य करने वाले किसानों को सम्मानित किया गया है। अनाथ गौ सेवा समिति के अध्यक्ष सोनू करवरिया ने इस कार्य हेतु किसानों को जागरूक किया है।
![]() |
किसान को माला पहनाकर सम्मानित करते अधिशाषी अधिकारी |
गौशालाओं में सुरक्षित गौ वंशों की शासन द्वारा मदद किए जाने के बाद भी भूख से अकाल मौत हो जाती है जिसे देखते हुए जिलाधिकारी अनुराग पटेल ने भूसा दान महाअभियान जैसे पुनीत कार्य की शुरुवात की है जिसके तहत बुधवार को नगरपंचायत की अस्थाई गौशाला में गायों की भूख मिटाने के लिए कस्बा के किसानों और व्यापारियों ने भूसा दान किया है। जिनमे दिनेश कुमार उपाध्याय ने 9 कुंतल, रामेश्वर कुशवाहा 8 कुंतल, आशीष शिवहरे 8 कुंतल, रामप्रताप कुशवाहा 5 कुंतल तथा नाथूराम गुप्ता ने 2 कुंतल भूसे का दान किया। नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी अभिमन्यु और लिपिक शिवोम द्विवेदी ने सभी दाताओं को फूल माला पहनाकर उनका मुंह मीठा कराया तथा उन्हें नगर पंचायत का सम्मान प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया है। भूसे के दान हेतु उक्त सभी लोगों को प्रेरणा देने वाले अनाथ गौसेवा समिति के अध्यक्ष सोनू करवरिया को भी सम्मानित किया गया है। सभी ने जिलाधिकारी के अभियान को एक महान पुण्य कार्य बताया तथा क्षेत्र के लोगों से इस महादान में सम्मिलित होने के लिए सबको प्रेरित करने की बात कही है।
No comments:
Post a Comment