चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि। पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल के निर्देशन में अपराध पर अंकुश लगाने को चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र कुमार राय व क्षेत्राधिकरी मऊ सुबोध गौतम के पर्यवेक्षण में थाना बरगढ़ पुलिस ने स्वाट टीम के साथ मिलकर तीन अन्तर्राज्यीय वाहन चोरों को गिरफ्तार कर चोरी की 10 बाइके बरामद करने में सफलता प्राप्त की है।
पुलिस गिरफ्त में वाहन चोरो की जानकारी देते एसपी।
मंगलवार को पुलिस कार्यालय में पत्रकारों से रूबरू होकर एसपी धवल जायसवाल ने बताया कि बरगढ़ थानाध्यक्ष शिवमूरत यादव व स्वाट प्रभारी की संयुक्त टीम ने मुखबिर की सूचना पर ओवरी मोड से प्रयागराज जिले के अन्तर्राज्यीय वाहन चोर अवनीश सिंह उर्फ अभिषेक सिंह पुत्र सुरेन्द्र प्रताप सिंह निवासी सिपहुआ, संतोष सिह पुत्र कैलाश सिंह उर्फ कृष्ण प्रताप सिह निवासी घोघी रत्यौंरा, रितेश सिंह उर्फ रिशू पुत्र राजेश प्रताप सिह उर्फ खन्ना सिंह निवासी ग्राम मवइया को गिरफ्तार किया है। एक चोर बाइक छोड़कर मौके से भाग निकला। पुलिस ने चार चोरी की बाइकें बरामद की है। पकड़े गये चोरों ने पूछताछ में बताया कि बरगढ़ क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों पर चोरी की छह बाइकें छिपा कर रखी हैं। जिन्हें पुलिस टीम ने मौके पर जाकर कब्जे में लिया है। पूंछतांछ में पता चला कि संगठित गिरोह है जो प्रयागराज, कौशाम्बी से बाइकें चोरी कर नम्बर प्लेट बदलकर मप्र में बेचते थे। मप्र से मोटरसाइकिल चोरी कर उप्र मेंं बेचते रहे हैं।
No comments:
Post a Comment