नरैनी विधायक ने किसानों को दिया आश्वासन, दिलाया जाएगा मुआवजा
नरैनी, के एस दुबे । गर्मी के दिनों में आग लगने की घटनाएं एकबारगी बढ़ने लगी हैं। कोतवाली क्षेत्र के नंवादा गांव में गेहूं और अरहर की रखी 20 बीघा की फसल धू-धूकर जल गई। किसानों ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन असफल रहे। अग्निकांड पीड़ित किसानों से मिलने पहुंची विधायक ओममणि वर्मा ने तहसीलदार से वार्ता की और किसानों को अहेतुक सहायता दिलाए जाने की बात कही।
![]() |
अग्निकांड के बाद मौके का जायजा लेतीं विधायक ओममणि वर्मा |
कोतवाली क्षेत्र के नंदवारा गांव के छोटे सीमांत किसानों परशुराम, भोला, चन्दन, हीरालाल, लल्लू, जयप्रकाश, गौरा, जगदीश, बाबूराम, वीर सिंह, मदनगोपाल, दाऊराम, जयपाल आदि किसानों की लगभग 20 बीघे में खड़ी गेहूं की फसल व मेड़ों में लगी अरहर दोपहर बाद लगभग दो बजे जलकर स्वाहा हो गई। आसपास के खेत आग का गोला बन गए। तेज पछुआ हवाओं के चलते कोई किसान नजदीक नहीं पहुंच पा रहे थे। जब हवा का वेग कुछ कम हुआ तब गांव के लोगों ने आसपास के नलकूपों से पानी लेकर आग बुझाई। आग के कारणों का पता नही चल सका। तहसीलदार परशुराम हल्का लेखपाल को लेकर मौके पर पहुंचे और किसानों के नुकसान आदि का ब्योरा तैया किया है। विधायक ओममणी वर्मा भी सूचना पाकर मौके पर पहुची। पीड़ित किसानों से बात की और आगजनी में हुए फसल के नुकसान की भरपाई में पूरा प्रयास करने का भरोसा दिया।
No comments:
Post a Comment