नरैनी, के एस दुबे । अनाथ गौ सेवा समिति ने अन्ना गायो की प्यास बुझाने के लिए नगर में 12 स्थानों पर सीमेंट की टंकी रखवाई है। कस्बा में करीब दो दर्जन गोवंश अन्ना घूमते हैं इन बेसहारा मवेशियों को गोरक्षक विनोद दीक्षित रोज सुबह शाम कस्बे में घूम कर हरी घास आदि खिलाते हैं साथ ही वाहनों से टकरा कर घायल मवेशियों का इलाज भी करते हैं।अनाथ गौसेवा समिति के सोनू करवरिया(दिव्यांग)ने बताया कि तपिस भरी गर्मी में गायो की प्यास बुझाने के
![]() |
समिति के द्वारा रखवाई गई सीमेंट की टंकी |
लिए कस्बा के विभिन्न स्थानों पर सीमेंट की 12 टंकिया रखी गई हैं।कुछ व्यापारियों ने इनमें पानी भरने की जुम्मेदारी ली है।बाकी जगह उनके द्वारा नियमित पानी भरा जा रहा है।बताया कि नगर वासियो से इस कार्य में सहयोग करने की अपील की है।
No comments:
Post a Comment