हनुमान जन्मोत्सव की रही धूम
चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि। मंदाकिनी तट पर स्थित बूड़े हनुमान जी मंदिर में हनुमान जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। 11 सौ दीप जलाए गए और फूलों से हनुमान जी के एक हजार नामों से हनुमत सहस्त्रार्चन किया गया। बड़ी तादाद में भक्तों ने उपस्थिति दर्ज कराई। इस दौरान प्रसाद वितरित हुआ।
बूडे हनुमान जी का सजा दरबार।
मंदिर के पुजारी रामजी दास महराज ने बताया कि प्रतिवर्ष हनुमान जी के जन्मोत्सव को बूड़े हनुमान मंदिर में धूमधाम से मनाया जाता है। इस वर्ष विशेष पूजा के क्रम में हनुमत सहस्त्रार्चन किया गया। हनुमान जी के एक हजार नामों को लेकर प्रत्येक नामपर पुष्प अर्पित किए गए। शाम को आरती पूजन के बाद भोग लगाया गया और प्रसाद बंटा। 11 सौ दीप मंदिर प्रांगण में जलाए गए। भक्तों ने उत्साह के साथ बजरंगी सरकार के जयकारे लगाए। पुजारी रामजी दास ने बताया कि हनुमान जी को अजर अमर का वरदान मिला है। इस मौके पर रामायणी कुटी के महंत रामहृदय दास, वृंदावन के आचार्य शंकरदत्त मिश्र, रमन मिश्रा, श्रीनिवास तिवारी, भाजपा उपाध्यक्ष आनंद सिंह पटेल, केशरी तिवारी, बुन्देली सेना के जिलाध्यक्ष अजीत सिंह समेंत बड़ी तादाद में भक्तजन मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment