डीएम-एसपी ने धर्मगुरुओ के साथ बैठक कर सौहार्दपूर्वक त्योहार मनाने की अपील की
चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि। जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ला व पुलिस अधीक्षक अतुल शर्मा ने कलेक्ट्रेट सभागार में धर्मगुरुओं के साथ बैठक की। आगामी त्यौहारो को शांतिपूर्ण सौहार्दपूर्वक मनाने की अपील की है। उन्होंने कहा कि सफाई, पेयजल टैंकर, बिजली की व्यवस्था बेहतर होना चाहिए। कहा कि कोलगदहिया में भी स्वच्छता करा दिया जाए। जिलाधिकारी ने अवगत कराया कि मुख्यमंत्री के स्पष्ट निर्देश है कि मस्जिद व मंदिरों में लाउड स्पीकर की आवाज परिसर से बाहर न जाए। इसका अनुपालन सुनिश्चित करे। उन्होंने पुलिस क्षेत्राधिकारी कर्वी को निर्देशित
![]() |
बैठक में निर्देश देते डीएम-एसपी। |
किया कि 10 बजे के बाद डीजे, लाउड स्पीकर पर प्रतिबंध लगाएं। सार्वजनिक स्थानों पर किसी भी दशा में नए लाउड स्पीकर न लगे। धार्मिक कार्यक्रम, जुलूस को जिला प्रशासन से अनुमति लेकर ही आयोजित कराए। परम्परागत कार्यक्रम से हट कर कोई कार्यक्रम न हो। इसमें सभी धर्म गुरुओं से सहयोग की अपील की है। धार्मिक सौहार्द बिगाड़ने वालों पर कठोर से कठोर कार्यवाही अमल में लायी जाएगी। यदि कोई शान्ति व्यवस्था भंग करने की कोशिश करेगा तो यह बर्दाश्त नही किया जाएगा। उसके साथ सख्ती से निपटेंगें। बैठक में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट कर्वी जयदेव सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र बहादुर राय सहित संबंधित अधिकारी, धर्मगुरु, संभ्रांत नागरिक आदि उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment