एडीएम ने बैठक कर अफसरों को सौपी जिम्मेदारी
चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि। अपर जिलाधिकारी कुंवर बहादुर सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में रामायण मेला समिति की बैठक हुई। उन्होंने बताया कि 10 से 14 अप्रैल तक रामायण मेला परिसर सीतापुर में आयोजन किया जाएगा। सुरक्षा, प्राथमिक स्वास्थ्य सुविधाएं, विद्युत, परिवहन, जलापूर्ति आदि की व्यवस्था में कहा कि पेयजल की समुचित व्यवस्था होनी चाहिए। अगर जरूरत पड़े तो टैंकर लगाएं। उन्होंने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका राम अचल कुरील को निर्देश दिए कि सफाई इंतजाम बेहतर रहे। लोक निर्माण विभाग, फूड प्लाजा, सूचना प्रसारण,
![]() |
बैठक में चर्चा करते एडीएम, कार्यकारी अध्यक्ष, महामंत्री। |
प्रदर्शनी, आयोजन समिति, प्रदर्शनी स्टाल संचालन समिति, इंफ्रास्ट्रक्चर समिति, सांस्कृतिक आयोजन समिति आदि पर चर्चा किया। उन्होंने सभी संबंधित विभागों से कहा है कि विभाग की योजनाओं से संबंधित स्टाल मेले में लगाना सुनिश्चित करें। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र कुमार राय, परियोजना निर्देशक ऋषि मुनि उपाध्याय, रामायण मेला के कार्यकारी अध्यक्ष राजेश करवरिया, महामंत्री करुणा शंकर द्विवेदी आदि संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment