देवेश प्रताप सिंह राठौर ........
वरिष्ठ पत्रकार
........................हम उत्तर प्रदेश के झांसी शहर के मोहल्ला वीरांगना नगर की बात करते हैं वीरांगना नगर में राय नेरो लार्जेस्ट एवं प्रसिद्ध डॉक्टर आर के गांधी के गेट के पास महीनों से पानी का रिसाव हो रहा है ,उन्होंने बहुत लोगों से कहा किसी ने इस पानी के रिसाव को रोकने का कार्य नहीं किया जब मैंने देखा 31 जनवरी 2022 को मैंने वाटर लाइन पाइप जो सप्लाई पानी का हो रहा है मैंने देखा और वहां के वीरांगना के लोगों ने बताया कई एक घटनाएं दुर्घटनाएं हो गई हैं गड्ढे खोल कर चले जाते हैं जानवर अन्य लोग इस में गिरते रहते हैं कोई सुनने वाला नहीं उस जगह मैंने आश्वासन दिया कि मैं इस बात को जिला प्रशासन तक पहुंच आऊंगा परंतु जिला प्रशासन तक बात पहुंचाने के बाद भी कार्य नहीं हो सका इसलिए उत्तर प्रदेश सरकार तक बात को रखने की स्थित बनी मैंने जल
संस्थान में संपर्क किया के वरिष्ठ अधिकारी श्री पॉलीवाल एवं श्री जयवीर पटेल एवं श्री सूर्य सेन जी उन्होंने बोला कि यह वाटर लाइन मेरे कार्यक्षेत्र में नहीं आती है, यह पाइपलाइन मेरी नहीं है चलिए फिर आगे बढ़े जल निगम में संपर्क किया जल निगम he श्री अभय यादव श्री प्रकाश भारती ने बताया कि जल निगम की वीरांगना नगर में वाटर लाइन की पाइप ही नहीं पड़ी है, चलिए वहां से ही मसला समाप्त हुआ अब नंबर आता है जेडीए का हम जेडीए के पास गए जेडीए के वरिष्ठ अधिकारी और चेयरमैन से हमारी बात हुई उन्होंने बहुत ही अच्छा रिस्पांस दिया और उन्होंने जेडीए के जेई श्री जितेंद्र सिंह को निर्देशित किया आज 2 महीने से ऊपर हो गए हैं जितेंद्र सिंह जी जेडीए के कह रहे हैं कि मैं से बनवा देता हूं और फिर कभी कहते हैं कि मेरे कार क्षेत्र में नहीं है मेरा पानी सप्लाई नहीं होता इसलिए मैं नहीं कर सकता हूं इस तरह से 2 महीने से मसला चल रहा है और उन्होंने कहा कि हम इसे नहीं बनवा सकते क्योंकि हमारा वाटर लाइंस से कोई लेना देना नहीं है, तथा हमारे क्षेत्र में नहीं है वाटर लाइन सप्लाई हमारी नहीं है, मसला का हल नहीं हो रहा है क्योंकि बुंदेलखंड में पानी की बहुत दिक्कत है और शुद्ध पीने का पानी वाटर लाइन का महीनों से रिसाव हो रहा है तेजी से बह रहा है जल निगम जल संस्थान जेडीए सभी कह रहे मेरे कार्यक्षेत्र में नहीं मेरी पाइपलाइन नहीं है अब हम यह उत्तर प्रदेश सरकार से मांग करते हैं क्योंकि यह मसला जल ही जीवन का जहां पर जल का इतना अभाव है वहां पर पानी बह रहा है कोई भी व्यक्ति अपनी जिम्मेदारी को नहीं हो रहा है, अतः मेरा मुख्यमंत्री जी महोदय से निवेदन है यह बात उन तक पहुंचे या उनके विभाग के मंत्री तक और उनके संज्ञान में आए उन लोगों की जो लोग एक दूसरे के ऊपर टिकरा रख रहे हैं आज तक कार्य नहीं हो पा रहा है ,इसकी जिम्मेदारी ना जेडीए ले रहा है ना जल निगम ले रहा है ना जल संस्थान ले रहा है इसके लिए कौन दोषी है कौन नहीं है इसका निस्तारण हमारे प्रदेश स्तर के लोगों तक यह बात पहुंचाना मेरा आवश्यक हो गया था इसलिए जल ही जीवन है जल को बचाने हेतु इस पर कारवाई की जाए और जो लोग दोषी हैं उन्हें दंडित किया जाए क्योंकि यह बहुत ही लंबा मसला चल गया समस्या जस की तस बनी हुई है इसका हल प्रदेश स्तर से बैठे वरिष्ठ लोग इस पर ध्यान देंगे और दोषियों को दंडित करेंगे लापरवाही इतनी अधिक ठीक नहीं होती है सभी लोग अपनी जिम्मेदारियों से हट रहे हैं तो यह पाइपलाइन क्या अपने आप उपजी है।
No comments:
Post a Comment