सामूहिक विवाह में मौजूद अतिथियों ने दंपतियों को दिया आशीर्वाद
अतर्रा, के एस दुबे । रविदास समाज सामूहिक विवाह समिति बांदा चित्रकूट द्वारा आयोजित 12वीं आदर्श सामूहिक विवाह सम्मेलन में विभिन्न जनपदों से आए 28 जोड़ों ने बौद्ध रीत रिवाज के तहत एक दूसरे के साथ रहने के फेरे लिए। सामूहिक विवाह में मौजूद अतिथियों ने नवदंपतियों को आशीर्वाद दिया।
रविवार को कस्बे के एक मैरिज हाल में संपन्न हुए सामूहिक विवाह सम्मेलन में जहां चंद्रपाल संघ शिव प्यारी, गिरीश चंद्र संघ ज्ञाना देवी, सुनील संग रेखा, रवि कुमार संग रोशनी, राजेश संग आशा देवी, अमित संग सीमा देवी, संजय संग साधना देवी, राहुल अहिरवार संघ उमा देवी, रविशंकर संग आरती देवी, रजनीश संग आस्था देवी, चंद्रदेव संघ
सामूहिक विवाह कार्यक्रम में मौजूद नवदंपति व अन्य लोग
रचना देवी, श्याम बाबू संग प्रेमलता, जनार्दन संग राधा, धर्मेंद्र कुमार संग मुन्नी, राकेश कुमार संग नीतू, दौलत कुमार संग मीना देवी, कैलाश संग महिमा देवी, जयराम संग रीना देवी, विजय संग सावित्री देवी, राजेश संग रोशनी, बाबूलाल संग शिव देवी, शारदा संग मालती देवी, अशोक कुमार संग शकुंतला, संदीप संग पिंटू, सोनू संग नीता, कमलेश कुमार संग गुड़िया, घनश्याम गांधी संग संगीता, संतोष कुमार संग शीलू देवी, ने बौद्ध रीत रिवाज के तहत बौद्ध प्रतिमा के समक्ष एक दूजे के साथ होने के सात फेरे लिए संकल्प लिया और इसके बाद विधि विधान पूर्वक वैवाहिक कार्यक्रम संपन्न कराए गए प्रत्येक विवाहित जोड़ों को समिति के द्वारा कन्या के लिए मंगलसूत्र, चांदी की बिछिया, विवाह का जोड़ा, बेड, बर्तन समिति के अध्यक्ष अशोक वर्मा द्वारा उपहार स्वरूप भेंट किए गए वही बर कन्या पक्ष से आए 50-50 लोगों को भोजन आदि की व्यवस्था समिति द्वारा की गई। कार्यक्रम के दौरान अशोक कुमार वर्मा, बलदेव वर्मा, राज बहादुर वर्मा, चुनवा, एडवोकेट सुखदेव, चेयरमैन जुगल किशोर जाटव, मेवालाल प्रधान, रामगोपाल राही, मोहन बाबू, डाक्टर राजा भैया, रमन राजेश, चुन्नू, डा. श्याम रतन सहित विभिन्न जनपदों से आए समाज के लोग उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment