चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि। ट्रक खलासी रस्सी बांधते समय नीचे गिर गया। जिससे उसकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम कराया है। घटना से परिजनों में शोक छा गया।
ये मामला राजापुर थाना अंतर्गत धर्मकांटा सेंटर पर हुई। बताया गया कि रायबरेली जिले के ऊंचाहार खंधारी निवासी ट्रक परिचालक अरविन्द पटेल (23) पुत्र भइयालाल बुधवार को ट्रक चालक धर्मेन्द्र पाल के साथ बालू लेने आया था। ट्रक में बालू भरने के बाद धर्मकांटा में खड़ा कर तिरपाल डालकर रस्सी बांधते समय अचानक हाथ छूटने से नीचे गिर गया। सिर में गंभीर चोट लगने से मौके पर ही उसकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम कराया है। दो भाइयों में मृतक छोटा था। मां तारावती रो-रोकर बेहाल है।
मर्चरी में बैठे गमगीन परिजन।
किशोरी ने जहर खाकर दी जान
चित्रकूट। अज्ञात कारणों के चलते कोतवाली कर्वी के चकमाली गांव के रामनरेश की 16 वर्षीय पुत्री रिंकी ने रात्रि में जहरीला पदार्थ खा लिया। जानकारी होने पर परिजनों ने आनन फानन जिला अस्पताल में भर्ती कराया। बुधवार को इलाज के दौरान मृत्यु होने से शोक छा गया। मृतका कक्षा 11 की छात्रा थी। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टार्टम कराया है।
No comments:
Post a Comment