खागा/फतेहपुर, शमशाद खान । सर्दी के मौसम की विदाई के साथ प्रकृति की छटा देखते ही बनती है। ठंड के बीच हरियाली से लदे खेत-खलिहानों के साथ आम के पेड़ों पर आए बौर मदमस्त मौसम का एहसास करा रहे हैं। खासकर आम के पेड़ों पर बौर का मनोरम द्ृश्य सभी को बहुत आकर्षित कर रहा है। बागवान भी काफी खुश हैं। बागवानों को इस बार भरपूर उत्पादन की उम्मीद है। वे कीटनाशक व फंफूदी नाशक दवाओं के छिड़काव में जुटे हैं। जब न अधिक गर्मी पड़े और न अधिक ठंडी हो वह मौसम आम के लिए बेहद फायदेमंद बताया जाता है। अपने क्षेत्र में कई
आम के पेड़ पर बौर का नजारा। |
बागवान ऐसे हैं जो आम के अच्छे कास्तकार माने जाते हैं। रसूलपुर भंडरा निवासी प्रमोद शुक्ल के पास लम्बी बागवानी है। उन्होने बताया कि पिछले वर्ष के मुकाबले इस वर्ष आम की पैदावार अच्छी होने के पूरे आसार हैं, क्योंकि इस वर्ष मौसम भी पूरा साथ दे रहा है। कृषि विशेषज्ञ के अनुसार आम के लिए 23 से 26 डिग्री सेल्सियस का तापमान बेहतर होता है। आम के फूलों में इस समय भुनगा कीट लगते हैं। इसमें बचाव के लिए कीटनाशक का छिड़काव करना चाहिए दो-तीन बार धुलाई होने के बाद पौधा कीट से मुक्त होकर अच्छा फूल और फल आता है।
No comments:
Post a Comment