एक लाख 75 हजार से अधिक बच्चों को दी जाएगी खुराक
चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि। संयुक्त जिला अस्पताल सोनेपुर में रविवार को राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस पर सीएमओ ने पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान का शुभारंभ किया। उन्होने 16 से अधिक नवजात शिशुओं को दवा पिलाई। एक लाख 75 हजार से अधिक बच्चों को दवा पिलाई जाएगी।
ड्राप पिलाते सीएमओ।
राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस पर नवजात शिशुओं को मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा भूपेश द्विवेदी ने पल्स पोलियो खुराक पिलाकर शुभारंभ किया। इसके साथ तमाम बूथों पर बच्चों को पोलियो ड्रॉप पिलाई गई। सीएमओ ने बताया कि 571 टीमें के माध्यम से जीरो से पांच साल तक के 1,75,582 बच्चों को पोलियो ड्राप पिलाई जाएगी। सोमवार 21 मार्च से घर घर जाकर बच्चों को पोलियो ड्राप पिलाने का काम शुरू होगा जो 25 मार्च तक चलेगा। 28 मार्च से छूटे हुए बच्चों को बी टीम द्वारा चिन्ह्नित घरों में पोलियो ड्राप पिलाई जाएगी। उन्होंने जनपदवासियों से अपील किया कि 0 से 5 साल तक के बच्चों को पोलियो की दवा जरूर पिलाएं। ताकि उन्हें पोलियो से बचाया जा सके। इस मौके पर डा. श्याम जाटव, डीएमसी यूनिसेफ दिलीप द्विवेदी, वैक्सीन कोल्ड चैन मैनेजर कुसुम श्रीवास्तव, नरोत्तम सिंह आदि रहे।
No comments:
Post a Comment