फतेहपुर, शमशाद खान । मलवां विकास खंड के इटरौरा पिलखिनी स्थित एसबीएस एजुटेक प्राइवेट आईटीआई के प्रशिक्षुओं को रोजगार का अवसर उपलब्ध कराने के लिए सुजूकी मोटर्स ने टेस्ट एवं इंटरव्यू आयोजित किया। जिसमें कई छात्रों का चयन उनका बायोडाटा शार्ट लिस्टिंग करके किया गया।
![]() |
इंटरव्यू में हिस्सा लेते सुजूकी मोटर्स के प्रतिनिधि व आईटीआई के प्रशिक्षु। |
सुजूकी मोटर्स में चयन के लिए 50 बच्चों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। प्रतिनिधि सचिन मिश्रा ने कंपनी प्रोफाइल एवं जाब प्रोफाइल प्रशिक्षुआें को अवगत कराया। सफल छात्रों के लिए संस्थान के प्रधानाचार्य मनोज कुमार सिंह ने शुभकामना दी। भविष्य में शत-प्रतिशत प्लेसमेंट दिलाने का आश्वासन देते हुए सुजूकी मोटर्स के प्रतिनिधि को धन्यवाद दिया। अपने सहयोगी स्टाफ आकाश पाल, रिचा मिश्रा, शालिनी त्रिपाठी से इस कार्य में सहयोग की अपेक्षा रखते हुए कार्यक्रम का सफलतापूर्वक संचालन किया। कार्यक्रम में पूर्ण सहयोग देते हुए मैनेजमेंट द्वारा उपलब्ध सुविधाओं का प्रधानाचार्य ने धन्यवाद व्यक्त किया।
No comments:
Post a Comment