खागा/फतेहपुर, शमशाद खान । विजयीपुर ग्राम में माँ शीतला मंदिर परिसर में बुधवार को शीतला मंदिर से कलश यात्रा आरम्भ हुई और पूरा गांव मां काली मंदिर होते हुए विजयीपुर गांव की पूरी परिक्रमा कर माँ शीतला मंदिर में सम्पन्न हुई। इसके उपरांत आयोजक उमेश सिंह तोमर व उनकी पत्नी गायत्री देवी ने कलश यात्रा में मुख्य सहभागिता निभाई।
कलश यात्रा में शामिल महिलाएं। |
कलश यात्रा के उपरांत वेदी पूजन व शतचंडी यज्ञ का शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम के आयोजक राजेश मिश्र काशी से ब्रजमोहन मिश्रा व विकास दुबे और काँति नारायण शुक्ला चित्रकूट से और गिरजाशंकर द्विवेदी व सत्यम तिवारी, वृंदावन से संन्दीप तिवारी प्रयागराज से विजयीपुर माँ शीतला मंन्दिर परिसर में शतचन्डी यज्ञ एवं श्रीमद् भागवत काथा साप्ताहिक अनुष्ठान प्रारम्भ हुआ। जिसमें व्यवस्थापक सतेन्द सिंह, रुद्रपाल सिंह, बचोल द्विवेदी, रोहित गोस्वामी, मडियेन्द्र सिंह तोमर, जनार्दन दीक्षित, बूदन सिंह, लल्लू लाल, चरन भाई, हरीमोहन, शिवमूरत शर्मा आदि लोग कलश यात्रा में व्यवस्थापक के रूप में डटे रहे।
No comments:
Post a Comment