चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि। चैत्र मास के उपलक्ष्य में तीर्थ स्थली चित्रकूट के रामायण मेला ग्राउंड परिसर में मानस वक्ता संत मुरलीधर महाराज आज मंगलवार से नौ दिवसीय श्रीराम कथा का रसपान कराएंगे। आयोजन समिति के प्रवक्ता मदन जांगिड ने बताया कि कथा का शुभांरभ 22 मार्च को प्रातः 11 बजे से शहर के सीतापुर स्थित काली माता
रामकथा की जानकारी देते प्रचारक। |
मंदिर से कथा स्थल रामायण मेला परिसर तक कलश यात्रा निकलेगी। कथा का सीधा प्रसारण संस्कार टीवी चैनल पर किया जाएगा। आयोजन को लेकर बैठक हुई। जिसमें कार्यकर्ताओं को विभिन्न जिम्मेदारियां सौपी है। इस मौके पर रमेशचंद्र मनिहार, नीलम महाजन, पंडित सिद्धार्थ पयासी, जितेंद्र सारस्वत, किशन रामावत, विकास महेश्वरी, पुष्पेंद्र सिंह आदि मौजू रहे।
No comments:
Post a Comment