बबेरू, के एस दुबे । कस्बे के कमासिन रोड पर हजरत बांका शाह बाबा का हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सालाना उर्स बड़ी धूमधाम से मनाया गया। उर्स के मौके पर बड़े इमामबाड़े से गागर उठाकर दरगाह पर लाया गया इसके बाद चादर पोशी की गई साथ ही कव्वाली का आगाज हुआ पूर्व की भांति गत वर्ष भी हजरत बाकर शाह बाबा का सालाना उर्स बड़ी धूमधाम से मनाया गया जहां बाबा की दरगाह पर हजारों की संख्या में मुरीदो व अकीदतमंदो ने माथा टेका और चादर पोशी की इसके बाद लंगर तकसीम किया गया , औलिया की दरगाह की जियारत करने से, , दिली सुकून
उर्स में मौजूद अकीदतमंद |
मिलता है , देश के मशहूर कव्वाल दीनानाथ निजामी के द्वारा कव्वाली का आयोजन शुरू किया गया। जहां कव्वाल दीनानाथ निजामी ने बेहतरीन कव्वाली सुनाई वहीं कव्वाल दीनानाथ निजामी ने सूफियाना कलाम से समा बांधा वहीं तमाम दूर दराज से आए हुए हजारों की संख्या में महिलाएं व पुरुष ने कव्वाली का आनंद लिया इस मौके पर हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे कमेटी के अजमेर अली, कुल्लू कुरेशी, उमर अली,राजू खाँन, इमरान खान, वारिस खान, कल्लू खान , शकील अली, नफीस अहमद, पंकज यादव, व कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment