पहली बार विधानसभा चुनाव लड़े और हाईकमान ने दिया मौका
बांदा, के एस दुबे । भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष बनने के बाद संगठन की जिम्मेदारी बखूबी निभाने वाले रामकेश निषाद को पार्टी ने विधानसभा चुनाव में तिंदवारी सीट से टिकट दिया। चुनाव में शानदार जीत दर्ज करने वाले नवनिर्वाचित विधायक को योगी मंत्रिमंडल में जगह मिलने के साथ ही उन्हें राज्यमंत्री बनाया गया है। रामकेश के राज्यमंत्री बनाए जाने की जानकारी होते ही भाजपा पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ ही समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई है।
![]() |
राज्यमंत्री रामकेश निषाद |
गौरतलब हो कि भाजपा जिलाध्यक्ष बनने के पूर्व भी कई महत्वपूर्ण पदों पर रहकर रामकेश निषाद ने अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन किया।पैलानी थाना क्षेत्र के पैलानी डेरा में रहने वाले रामकेश निषाद सीढ़ी दर सीढ़ी आगे बढ़ते चले गए। चुनाव मैदान में पार्टी ने उन्हें उतारा तो तिंदवारी विधानसभा क्षेत्र की जनता ने उन्हें हाथोहाथ लिया। खास बात तो यह है कि पहली बार विधानसभा चुनाव में किस्मत आजमाने उतरे रामकेश चुनाव जीत गए और योगी मंत्रिमंडल में उन्हें राज्यमंत्री का दर्जा भी मिल गया। रामकेश निषाद से अब जनता ने बहुत उम्मीदें लगा रखी हैं। जनता का कहना है कि तिंदवारी विधानसभा क्षेत्र के साथ ही पूरे जनपद में विकास की गंगा बहाने का काम राज्यमंत्री करेंगे। इधर, पार्टी पदाधिकारियों ने जहां एक दूसरे को मिठाई खिलाकर राज्यमंत्री बनाए जाने की खुशी जाहिर की, वहीं राज्यमंत्री के परिवार में भी खुशी की लहर है। गौरतलब हो कि रामकेश 23 जनवरी 2020 भाजपा के जिलाध्यक्ष बने थे।
No comments:
Post a Comment