महाशिवरात्रि पर्व पर शिवपूजा को उमड़े श्रद्धालु
कमासिन, के एस दुबे । महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर कस्बा कमासिन से तीन किलोमीटर दूर स्थित जमरेहीनाथ धाम में महिला पुरुष शिव भक्तों की भारी भीड़ ने श्रद्धा भक्ति से सराबोर हो, बम-बम के जयघोष के साथ जलाभिषेक कर फूल सुगंधित इत्र बेलपत्र धतूरा दूर्वा तुलसीदल और शहद दही अर्पित कर गंगाजल से स्नान कराया। करोना काल के कारण जमरेही नाथ धाम में प्रशासन के प्रतिबंध के बाद भी मेले में लोगों ने खरीदारी की।
मंदिर में उमड़े श्रद्धालु |
विधायक चंद्रपाल कुशवाहा के द्वारा कराए गए विकास कार्य से मंदिर बहुत ही भव्य और सुंदर दिख रहा है। कमासिन थाना प्रभारी सुभाष चंद्र चौरसिया के नेतृत्व में पुलिस बल के साथ सुरक्षा व्यवस्था रही। मंदिर स्थल के पास ही मेला भी लगा जिसमें बच्चों महिलाओं पुरुषों ने घर गृहस्थी के सामान की खरीदारी की इस अवसर पर जमरेही नाथ धाम संस्कृत विद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य रामचंद्र त्रिपाठी ने विशाल निशुल्क भंडारे का आयोजन
विराजमान जमरेहीनाथ महादेव |
कर शिव भक्तों को प्रसाद ग्रहण कराया। वही मंदिर परिसर के समीप जय गुरुदेव के कमासिन के अनुयायियों ने निशुल्क मीठा शरबत पिलाकर सभी से मांस मदिरा का त्याग कर सद मार्ग पर चलने का प्रवचन दिया। बोलबम समित कमासिन के भक्तों द्वारा जमरेही धाम तक यात्रा का आयोजन किया गया।
No comments:
Post a Comment