चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि। एसपी धवल जायसवाल के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र राय के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी मऊ सुबोध गौतम के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक थाना मऊ आनन्द कुमार सिंह ने टीम के साथ पांच मार्च को ग्राम बरहा कोटरा में हुई युवती की हत्या का खुलासा करते हुये हत्यारोपी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस गिरफ्त में हत्यारोपी।
गौरतलब हो कि ग्राम बरहा कोटरा में युवती का शव बरामद हुआ था। थाने में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया था। विवेचना से प्रकाश में आये आरोपी कमल विहारी उर्फ बबलू विधायक पुत्र लक्ष्मीनारायन त्रिपाठी निवासी बरहा कोटरा को गिरफ्तार किया है। कड़ी पूछताछ के दौरान बताया कि मृतका पर उसकी गलत नजर पहले से थी। पांच मार्च की शाम को करीब छह बजे शौचक्रिया को जाते समय शिव मन्दिर के पास से युवती को अकेला पाकर उसका पीछा किया और मन्दिर के पश्चिम की तरफ खेतो और झाँडियो के पास दबोच लिया। विरोध करने पर उसका मुंह और गला दबाकर हत्या कर लाश को अपने खेत के पास झाँडियो में नाले के किनारे फेंक दिया। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में एसआई बालकिशुन, कन्हैया वक्श सिंह, आरक्षी होलिकेन्द्र, अंकित कुमार सिंह रहे।
No comments:
Post a Comment