सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के विजेताओं को मिला एंड्रायड फोन, साइकिल व घड़ी
फतेहपुर, शमशाद खान । शिक्षा सत्र के अंतिम दिन गुरूवार को एमपीएनएस इंटरनेशनल स्कूल में वार्षिक परीक्षाफल वितरण समारोह का आयोजन किया गया। मेधावी छात्र-छात्राओं को अतिथियों ने शील्ड देकर जहां सम्मानित किया वहीं सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के विजेताआें को एंड्रायड फोन के अलावा साइकिल व घड़ी का वितरण किया। उपहार पाकर बच्चों के चेहरे खुशी से खिल उठे।
![]() |
प्रतियोगिता के विजेता को उपहार स्वरूप साइकिल भेंट करते अतिथि। |
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सेवानिवृतत बीएसए जय सिंह व विशिष्ट अतिथि के रूप में डा. देवाशीष पटेल ने बच्चों को पुरस्कृत किया। विद्यालय में 99.83 प्रतिशत अंकों के साथ आयुषी पटेल (कक्षा 4) ने टाप किया। दूसरे टापर प्रखर पाल (कक्षा 7) रहे। अब्दुल रहमान (कक्षा 7) तीसरे टापर रहे। सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में आयुषी पटेल ने प्रथम स्थान अर्जित किया और पुरस्कार के रूप मे एंड्रायड फोन प्राप्त किया। इस प्रतियोगिता में हर्षित गुप्ता (कक्षा 2) ने द्वितीय पुरस्कार के रूप में साइकिल तथा मीनाक्षी (कक्षा नर्सरी) ने तृतीय पुरस्कार के रूप में टाइटन घड़ी प्राप्त की। निबंध लेखन प्रतियोगिता में दिवेन्द्र प्रताप सिंह ने विद्यालय टाप किया। डेकोरेशन प्रतियोगिता मे आर्ना सिंह और प्रिया देवी टापर रहीं। विद्यालय के प्रबंधक ज्ञानेन्द्र प्रताप सिंह ने अतिथियों का सम्मान कर बच्चों का उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य अजय कुमार और समस्त शिक्षक व शिक्षिकाएं उपस्थित रहे। संस्थापक महेन्द्र प्रताप नारायण सिंह व संस्थापिका शान्ति गौतम को अतिथियो ने याद करते हुए उनका माल्यापर्ण किया।
No comments:
Post a Comment