भाई ने भी सुरक्षा का संकल्प लेते हुए दिया उपहार
बांदा, के एस दुबे । होली पर्व के बाद भैयादूज के मौके पर बहनों ने शनिवार और रविवार को भाई के माथे पर तिलक लगाया। स्नेह भरे इस भैयादूज के पर्व पर भाई ने बहन की सुरक्षा का संकल्प लेते हुए बहन को उपहार दिया। शहर और गांवों में भैयादूज का पर्व मनाया गया।
भैयादूज पर बहनों का तिलक करती बहन |
शनिवार और रविवार को भैयादूज के मौके पर बहनों ने भाई की आरती उतारी और उसके माथे पर कुमकुम का तिलक लगाया। भाई को मिठाई खिलाई और उसकी समृद्धि की कामना की। भाई ने भी बहन की सुरक्षा का संकल्प लिया और बहन को उपहार दिया। शहर के साथ ही गांवों में भी भैयादूज का पर्व मनाया गया। शहर के विभिन्न स्थानों पर भैयादूज के मौके पर फाग आदि के कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। भाई-बहन के पवित्र प्रेम का प्रतीक भैयादूज का पर्व होली के बाद अगले दिन मनाया गया। इधर, भैयादूज के मौके पर ही शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में रंगों की होली खेली गई।
No comments:
Post a Comment