बांदा, के एस दुबे । बबेरू के हरदौली रामलीला मंचन पर मुख्य अतिथि यादव महासभा अध्यक्ष देवराज यादव ने पुरूषों में रामायण को पुरूषोत्तम बनाने का ग्रंथ बताया। ग्राम पंचायत हरदौली बबेरू में हो रहे रामलीला मैदान का है, वहां रामलीला के पांचवें दिन केवट संवाद में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचकर अखिल भारतीय यादव महासभा के जिलाध्यक्ष श्री यादव ने आयोजक समिति के अध्यक्ष विमल यादव व पूज्य ब्यास सहित सभी पदाधिकारियों का आभार व्यक्त किया। संचालन कर रहे विद्यानन्द तिवारी व भगत का उत्साह बढ़ाया साथ ही रामायण ग्रंथ को पूज्य गोस्वामी तुलसीदास द्वारा सरल लेखनी से ही समाज के लिए प्रेरणा स्रोत शिक्षा के लिए किसी भी ब्यक्ति को पुरूषों
संबोधित करते यादव महासभा अध्यक्ष देवराज यादव |
में उत्तम बनाने के लिए धार्मिक ग्रंथ स्वरूप उपहार बताया। वहीं विशेष अतिथि मण्डल उपाध्यक्ष महेन्द्र सिंह यादव ने कहा यादव महासभा सर्वसमाज के लिए सहयोग के लिए सदैव तत्पर हैं, तो वहीं जिला उपाध्यक्ष अजीत यादव ने किसी भी कार्यक्रम में उपस्थित दर्शकों को महत्व पूर्ण बताया व नशामुक्ति अभियान हेतु प्रेरित किया। इस मौके पर शिवशरन सोनी, रामप्रकाश विश्वकर्मा,नीरज शिवहरे, सह कोषाध्यक्ष रवीकरन यादव, फूलचंद्र यादव जनकवि, देशराज मौर्य, श्रीकान्त श्रीवास्तव, कामता प्रसाद यादव, पंकज फौजी, रमाशंकर यादव, अभिनन्दन, सामवेद,अंशू, ललित, अनिल साहू सहित सैकड़ों गणमान्य नागरिक व हजारों दर्शक मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment