डीएम-एसपी ने राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों, प्रत्याशियों, अभिकर्ताओं के साथ की बैठक
चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि। विधानसभा सामान्य निर्वाचन की मतगणना सकुशल निष्पक्ष संपन्न कराने के दृष्टिगत कलेक्ट्रेट सभागार में जिला निर्वाचन अधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल व पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल के संयुक्त तत्वावधान में राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों, प्रत्याशियों के साथ बैठक संपन्न हुई।
जिलाधिकारी ने निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुसार विधानसभा सामान्य निर्वाचन की मतगणना कराए जाने की प्रक्रिया की बिंदुवार जानकारी राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों को दी। उन्होंने कहा कि निष्पक्ष व पारदर्शी प्रक्रिया के साथ मतगणना राष्ट्रीय रामायण मेला परिसर सीतापुर में कराएंगे। मतगणना स्थल सीसीटीवी कैमरों से युक्त है। निगरानी के लिए वीडियोग्राफी भी कराई जाएगी। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बैरिकेडिंग है। मतगणना सवेरे आठ बजे से पोस्टल बैलट की गिनती से शुरू होगी। 8ः30 बजे से ईवीएम मशीनों की गिनती की
बैठक में निर्देश देते डीएम। |
जाएगी। प्रत्येक टेबल पर माइक्रो आब्जर्वर लगाए गए हैं। दोनों विधानसभाओं में 14-14 टेबल गणना के लिए लगाई गई है। आरो टेबल पर उम्मीदवार या अभिकर्ता बैठेंगे। चित्रकूट विधानसभा की 32 राउंड व मानिकपुर विधानसभा की 30 राउंड में गिनती कराई जाएगी। समय से मतगणना स्थल पर प्रत्याशी, अभिकर्ता अवश्य पहुंच जाएं। उन्होंने कहा कि मतगणना के समय अगर कोई मशीन खराब होती है तो इंजीनियर मौजूद रहेंगे। वह तत्काल बनाएंगे। वहां पर सभी मौजूद रहें। भारत निर्वाचन आयोग की गाइड लाइन की जानकारी जो दी गई है उसको सभी एजेंटों को अवश्य बताएं। मतगणना का राउंडवार फीडिंग होगा। जिसकी जानकारी दी जाएगी। मतगणना स्थल पर कोई भी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस, कैमरा, मोबाइल फोन नहीं ले जाएंगे। पूर्णतया प्रतिबंधित रहेगा। मीडिया सेंटर तक मीडिया कर्मियों के लिए मोबाइल फोन ले जाने की अनुमति है। भारत निर्वाचन आयोग के दिए गए निर्देशों के अनुसार मतगणना निष्पक्ष सकुशल संपन्न कराना है। अगर कोई समस्या हो तो अवगत कराएं। तत्काल निस्तारण होगा। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि मतगणना स्थल जहां मतगणना होगी वहां पर सीपीएमएफ फोर्स तैनात रहेगी। मतगणना ग्राउंड में आईटीबीटी फोर्स रहेगा। मतगणना स्थल के बाहर पीएसी जिला पुलिस तैनात रहेगी।
भारत निर्वाचन की गाइड लाइन के अनुसार कानून व्यवस्था को लेकर पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया गया है। इसके साथ ही पुलिस क्षेत्राधिकारी, मजिस्ट्रेट भी तैनात किए गए हैं। मतगणना कार्मिकों व एजेंटों, प्रत्याशियों के वाहन की पार्किंग के लिए निर्धारित स्थान चिन्हित है। वहां तक वाहन जाएंगे। प्रत्येक राउंड की घोषणा का अनाउंसमेंट दोनों विधानसभाओं के होंगें। सुरक्षा को देखते हुए डाग स्क्वायर्ड भी पूरे मतगणना स्थल का परीक्षण करेंगे। मतगणना के दौरान बेड़ीपुलिया से वाहनों को प्रतिबंधित किया गया है। वह बेड़ी पुलिया शिवरामपुर होते हुए जाएंगे। इसी प्रकार यूपीटी तिराहा से भी वाहनों का प्रवेश वर्जित है। इस रूट के वाहन शिवरामपुर होकर गुजरेंगें। मतगणना कार्मिकों, प्रत्याशियों, मतगणना एजेंटों आदि के वाहन निर्धारित स्थलों तक बेड़ी पुलिया से प्रवेश कराए जाएंगे। इसके अलावा सभी वाहनों पर प्रतिबंध लगाया गया है। मतगणना समाप्त होने के बाद विजय जुलूस, रोड शो आदि नहीं निकाले जाएगें। इसका विशेष ध्यान दें। बैठक में अपर जिलाधिकारी विरा कुंवर बहादुर सिंह, रिटर्निंग ऑफिसर कर्वी पूजा यादव, आरओ मानिकपुर नवदीप शुक्ला सहित संबंधित अधिकारी, प्रत्याशी पुष्पेंद्र सिंह, अनिल प्रधान, रंजना पांडेय, बलबीर पाल, निर्मला भारती, अमित यादव सहित अन्य प्रत्याशी व अभिकर्ता सुशील द्विवेदी, पंकज अग्रवाल, संतराम सिंह आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment