काफी देर बाद होश में आई छात्रा
1500 मीटर दौड़ में खुशबू और शिवाकांत अव्वल
अतर्रा, के एस दुबे । महाविद्यालय में आयोजित प्रतियोगिता के दौरान दौड़ में शामिल होने के बाद छात्रा तत्काल ऊंची कूद में शामिल हुई, इस दौरान वह बेहोश हो गई। छात्रा के बेहोश हो जाने के कारण अफरा-तफरी मच गई। हालांकि कुछ देर के बाद छात्रा होश में आई, तब कहीं जाकर विद्यालय प्रशासन ने राहत की सांस ली। इधर, क्रीड़ा परिषद के संयोजक पीके विश्वकर्मा ने बताया कि 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर, 800 मीटर पंद्रह सौ मीटर दौड़ ऊंची कूद गोला फेक और लंबी कूद तथा रिले दौड़ की प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। महाविद्यालय के क्रीड़ा प्रशिक्षक अंशुमान पाठक नए ट्रैक व फील्ड में सभी प्रतियोगिता आयोजन का नेतृत्व किया। पहले दिन 1500 मीटर की दौड़ में छात्रा वर्ग में खुशबू प्रथम रोशनी द्वितीय और सोमाली तृतीय स्थान पर रही हैं। छात्र वर्ग में
ऊंची कूद में जंप करती छात्रा |
शिवाकांत प्रथम कौशल किशोर द्वितीय तथा दीपल सिंह तृतीय स्थान पर रहे हैं। लंबी कूद पर काजल, खुशबू, अनन्या ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान हासिल किया है। विजेता छात्र-छात्राओं को समापन के दिन 6 मार्च को पुरस्कृत किया जाएगा। कालेज प्राचार्य डा. आरके दुबे, प्रबंधक कर्ण सिंह सहित डा. डीसी गुप्ता, डा. नमिता अग्रवाल, डा. गीता द्विवेदी, डा. जीपी शुक्ला, डा. अनन्त त्रिपाठी, डा. आरबी कुशवाहा, डा. शिखा जैन, डा. तरुण शर्मा, डा. अवधेश चंद्र मिश्रा, डा. ब्रजनाथ पांडेय सहित कालेज के शिक्षक एवं शिक्षिकाएं तथा शिक्षणेत्तर कर्मचारी उपस्थित रहे। तेज धूप होने के कारण छात्र-छात्राओं मैं दौड़ में परेशानी आई। दौड़ में शामिल छात्रा अंजलि तत्काल ऊंची कूद में शामिल होने दौरान अचेत हो गई। इससे कुछ समय के लिए अफरातफरी का माहौल हो गया। लेकिन कुछ समय बाद छात्रा के ठीक होने पर कालेज प्रशासन ने राहत की सांस ली।
No comments:
Post a Comment