चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि। गोस्वामी तुलसीदास राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष शिविर में जल संरक्षण के अन्तर्गत कार्यक्रम हुए। इस मौके पर मुख्य अतिथि दृष्टि संस्थान के संचालक शंकरलाल गुप्ता व विशिष्ट अतिथि समाजसेवी अभिमन्यु सिंह, संतोष कुमार सिंह, एआरटीओ प्रदीप देशमणि मौजूद रहे। मुख्य अतिथि श्री गुप्त ने राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक के रूप में अनुभवों को साक्षा किया। जल स्वच्छता के महत्व पर प्रकाश डाला। समाजसेवी श्री सिंह ने चित्रकूट के भौगोलिक स्थिति पर विस्तृत व्याख्यान देते हुए नदियों की सफाई के लिए छात्र, छात्राओं को प्रेरित किया। एआरटीओ श्री देशमणि ने जल संरक्षण विषय पर कैसे वर्षा के जल को संरक्षित
जल संरक्षण के प्रति छात्र-छात्राओं को किया जागरुक |
किया जाये विस्तारपूर्वक बताया। समाजसेवी संतोष कुमार सिंह ने राष्ट्र की परिभाषा देते हुए राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण कारकों पर जानकारी दी। संस्कृत पर जोर देते हुए पंचतत्वों को संस्कृत से जोड़ने की बात कही। प्राचार्य डा. राजेश कुमार पाल ने स्वयंसेवक एवं स्वयंसेविकाओं को अनुशासन का पाठ पढ़ाया और जल संरक्षित करने को प्रात्साहित किया। इस दौरान कार्यक्रम अधिकारी सीमा कुमारी प्राध्यापक डा. नीरज गुप्ता, डा. अतुल कुशवाहा, डा. गजेन्द्र सिंह, डा. बलवन्त सिंह राजौदिया आदि मौजूद रहे। शिविर में छात्रा ज्योति अग्रहरि, कीर्ति देवी, पूजा देवी, ज्योति चतुर्वेदी, आस्था सिंह, पूजा वर्मा, अपर्णा ने जल सरंक्षण पर लधु नाटिका प्रस्तुत की। प्रीती बीए द्वितीय वर्ष ने भाषण दिया। कंचन सिंह, प्रियंका, अजय कुमार, बिन्तू देवी ने गीत प्रस्तुत किए।
No comments:
Post a Comment