भंडारे में पत्तों के दोना-पत्तल प्रयोग करने पर दिया जोर
चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि। जिलाधिकारी के निर्देश पर कामतानाथ परिक्रमा में अधिशासी अधिकारी रामअचल कुरील की मौजूदगी में कामदगिरि स्वच्छता समिति व नगर पालिका के संयुक्त तत्वावधान में विशेष सफाई अभियान चलाया गया। कार्यक्रम में स्वच्छता समिति के अध्यक्ष राकेश केसरवानी, महामंत्री शंकर यादव, कृष्णा शुक्ला, राजेंद्र त्रिपाठी, गया प्रसाद द्विवेदी, अंजू वर्मा, शूरसेन सिंह, सफाई निरीक्षक कमलाकांत शुक्ला, सुपरवाइजर जानकी प्रसाद कुशवाहा, विनोद सहित लगभग आधा सैकड़ा कर्मचारियों के साथ रविवार को कामतानाथ परिक्रमा में सफाई का महाअभियान चलाकर स्थानीय लोगों के अलावा मंदिरों के पुजारी, पंडित, धर्मशाला के प्रभारी आदि से प्लास्टिक, थर्माकोल के प्रयोग प्रतिबंधित का कड़ाई से अनुपालन कराने की रणनीति
सफाई करते समाजसेवी। |
भी बनाई गई। इस दौरान बरहा के हनुमान मंदिर में जिलाधिकारी शुभ्रांत कुमार शुक्ल के निर्देश पर थर्माकोल की जगह पत्ता का प्रयोग करें की गुजारिश की गई। हनुमान मंदिर के पुरोहितों ने कहा कि भंडारा करने वालों से थर्माकोल व प्लास्टिक के दोना पत्तल का प्रयोग न करने के लिए कहा जाएगा। ईओ राम अचल कुरील को विकास से संबंधित कामदगिरि स्वच्छता समिति के लोगों ने अवगत कराया कि कई जगह नाली टूटी है। कुछ स्थान पर नाली बनना है। जगह-जगह डस्टबिन लगवाए जाएं। इस पर ईओ ने समुचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है। इस मौके पर स्वच्छ भारत मिशन के जिला समन्वयक शिवा कुमार, रवि, ज्ञानेंद्र आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment