चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि। जिले के सीतापुर कस्बा स्थित गया प्रसाद महाविद्यालय में वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जिसमें सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ ही महिला सशक्तिकरण को लेकर गोष्ठी व बुर्जुर्गो सम्मानित किए गए।
कार्यक्रम प्रस्तुत करते छात्र।
गया प्रसाद महाविद्यालय में हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम में छात्र छात्राओं ने देश भक्ति गीत के साथ ही लोकगीत प्रस्तुत किया। स्वच्छता के लिए नाटक भी प्रस्तुत किया गया। जिसमें संदेश दिया गया है यदि बीमारी से बचना है तो घर सहित आसपास के मोहल्ले की सफाई जरूर करे। कार्यक्रम में महिला शक्तिकरण को लेकर गोष्ठी की गई। जिसमें समाज सेवी आलोक द्विवेदी ने कहा कि महिलाओ की आज विश्व में बड़ी भागेदार है। कई महिलाएं उद्योग पति से लेकर विभागों की अधिकारी है। कार्यक्रम में बरहट गांवों के बुजुर्गो का सम्मानित किये गये। कार्यक्रम में प्रबंधक रंगनाथ शुक्ल ने महाविद्यालय की प्रगति के बारे में जानकारी दी। कहा कि उनका मकसद है कि ग्रामीण क्षेत्र के छात्र छात्राओं को उच्च शिक्षा ग्रामीण क्षेत्रों में ही मिल सके। जिसके लिए उन्होंने महाविद्यालय खोला है। इस मौके पर प्राचार्य डा सानंद कुमार गौतम, गिरीश शुक्ल आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment