कस्बे के रामनगर में आयोजित हुई श्रीकृष्ण लीला
तिंदवारी, के एस दुबे । कस्बे के रामनगर में श्री विष्णु महापुराण कथा ज्ञान यज्ञ के उपलक्ष में रात्रि में आयोजित श्रीकृष्ण लीला में मंगलवार को उत्कृष्ट कलाकारों द्वारा भगवान श्रीकृष्ण और रुक्मणी विवाह की लीला का मंचन किया गया। जहां भगवान के जयकारों के बीच श्रद्धालुओं ने भगवान को फूल माला पहना कर उनकी आरती उतारी।मंगलवार रात्रि में आयोजित श्री कृष्ण लीला में श्रीकृष्ण रुक्मणी विवाह लीला का मंचन किया गया। भगवान श्री कृष्ण
श्रीकृष्ण लीला का मंचन करते कलाकार |
और रुक्मणी के विवाह होते ही दर्शक श्रद्धालुओं ने भगवान की आरती उतारकर उनका जय जय कार किया। उत्तर भारत के उत्कृष्ट कलाकारों द्वारा प्रस्तुत श्री कृष्ण लीला ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस अवसर पर शिवदत्त द्विवेदी, भाजपा जिला मीडिया प्रभारी आनंद स्वरूप द्विवेदी, शिवसागर विश्वकर्मा, बबलू शुक्ला, पाटीदार, सुनील द्विवेदी, सुशील विश्वकर्मा,कृष्ण कुमार शुक्ला, रजनीश गुप्ता, सुमंत द्विवेदी, मोहनदास गिरी, इंद्रपाल गिरी, अंगद गोस्वामी, मोती लाल कुशवाहा, देवीदीन कुशवाहा, प्रमोद श्रीवास, राकेश चंद्र दुबे आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment