12 से 14 वर्ष के बच्चों का किया जाएगा कोविड टीकाकरण
डीएम ने बच्चों को टीका लगवाए जाने की अपील की
बांदा, के एस दुबे । राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस के अवसर पर जिला चिकित्सालय में 12 से 14 आयु वर्ग के बच्चों का कोविड वैक्सीनेशन प्रारंभ किया गया। डीएम अनुराग पटेल द्वारा जिला चिकित्सालय में बने 12 से 14 आयु वर्ग के बच्चों के लिए कोविड वैक्सीनेशन सेंटर का फीता काटकर उद्घाटन किया गया।
टीकाकरण के बाद बच्ची को प्रमाणपत्र देते डीएम |
डीएम ने सभी नगरवासियों से अपील करते हुए कहा कि 12 से 14 वर्ष के बच्चों का कोविड टीकाकरण अवश्य कराएं। इस दौरान मौके पर मौजूद मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. अनिल कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि इस आयु वर्ग के बच्चों का कोविड वैक्सीनेशन कार्बेवैक्स वैक्सीन से किया गया है। जिसकी द्वितीय डोज 28 दिन बाद दी जानी है। राज्य स्तर से जनपद के लिए 12 से 14 वर्ष के बच्चों का लक्ष्य 76 हजार 223 निर्धारित किया गया है। जिन बच्चों का जन्म वर्ष 2008, 2009 एवं 2010 में हुआ हो अर्थात जो बच्चें 12 वर्ष की आयु पूरी कर चुके हों, उनका कोविड वैक्सीनेशन किया जाएगा। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. एसएन मिश्रा, डॉ. मीनाक्षी, डॉ. अंजना पटेल, राहुल सिंह, राधा शर्मा सहित जिला चिकित्सालय का स्टॉफ उपस्थित रहा।
No comments:
Post a Comment