तीन लाख नकदी बरामद
चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि। गल्ला व्यापारी का लाखों की लागत का गेहूं से भरा ट्रक लेकर भागने वाले तीन अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से ट्रक समेत गेंहू की बेंच का तीन लाख रुपये की नगदी व फोन भी बरामद किया है। आरोपी रैपुरा थाना क्षेत्र के निवासी हैं। एक माह पूर्व मानिकपुर से एक व्यापारी का गेहूं लादकर गाजियाबाद के लिए निकले थे।
जानकारी देते एसपी।
मानिकपुर थाना क्षेत्र के सुभाष नगर का निवासी गल्ला व्यापारी कौशल किशोर गुप्ता ने आठ फरवरी को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जिसमें बताया कि जय मां दुर्गा ट्रांसपोर्ट कर्वी के माध्यम से ट्रक बुक किया। ट्रक मालिक व चालक रैपुरा बांधी निवासी रामनाथ पाल उर्फ नत्थू पाल को लगभग 235 कुंटल गेहूं से भरा ट्रक इंडस्ट्रियल एरिया गाजियाबाद के लिए भेजा था। लेकिन काफी समय बीत जाने के बाद भी माल वहां नहीं पहुंचा है और ना ही ट्रक व ट्रक ड्राइवर का पता चला। इस संबंध में पुलिस ने रामनाथ पाल उर्फ नत्थू पाल के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया था। शनिवार को एसपी कार्यालय में पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल ने बताया कि मानिकपुर थाना प्रभारी गिरेन्द्र कुमार सिंह,चौकी प्रभारी सरैंया प्रवीण कुमार सिंह, सर्विलांस व स्वाट टीम के नेतृत्व में पुलिस टीम लगातार आरोपियों की धरपकड़ के लिए प्रयासरत थी। जिसमें 11 मार्च को मुखबिर की सूचना पर मानिकपुर के हनुआ तिराहे से आरोपी ट्रक चालक रामनाथ पाल समेत बांधी निवासी विपिन वर्मा व चंदहा मऊ निवासी विनोद पाल को गिरफ्तार कर लिया है। कब्जे से गेंहू बेंच की तीन लाख रुपये की नगदी व एक मोबाइल बरामद किया है। पूछताछ में ट्रक चालक ने बताया कि ट्रक को अलीगढ़ से गाजियाबाद ले जा रहे थे। तभी एक ढाबे पर बैठकर पूरी योजना बनाकर इस आपराधिक वारदात को अंजाम दिया गया है। इसके अलावा सबूत मिटाने के लिए ट्रक को भी बेचने की योजना बनाई गई थी। चोरी किये गए ट्रक की घटना का पुलिस ने खुलासा किया है और गिरफ्तार अपराधियों को जेल भेज दिया है।
No comments:
Post a Comment