अतर्रा, के एस दुबे । प्रो दीनानाथ पांडे शिक्षण एवं प्रशिक्षण महाविद्यालय बदौसा के छात्र छात्राओं को मोबाइल फोन वितरण किया गया स्मार्टफोन पाकर छात्र छात्राओं के चेहरे खिल उठे। महाविद्यालय के प्रबंधक डा. विजय पांडे ने छात्र-छात्राओं को स्मार्टफोन वितरण किया मोबाइल फोन पाकर छात्र-छात्राओं में खुशी से झूम उठे। उत्तर प्रदेश सरकार ने चुनाव से पूर्व छात्र छात्राओं को डिजिटल इंडिया से जुड़ने के लिए स्मार्टफोन देने का वादा किया था, चुनाव
![]() |
स्मार्ट फोन वितरित करते प्रबंधक डा. विजय पाण्डेय |
आ जाने के कारण कुछ भी छात्रों को मोबाइल सेट बढ़ पाए थे लेकिन चुनाव खत्म होते ही जो छात्र इस योजना से वंचित रह गए थे, उनको पुनः देने का आदेशित किया गया। छात्र छात्राओं को आनलाइन पढ़ाई एवं अन्य तमाम सुविधाओं के लिए स्मार्टफोन बहुत जरूरी है। प्रो दीनानाथ पांडे शिक्षा एवं शिक्षण प्रशिक्षण महाविद्यालय के प्रबंधक डा. विजय पांडे ने छात्र छात्राओं को महाविद्यालय में स्मार्टफोन देकर छात्र छात्राओं को अच्छी शिक्षा के लिए उन्हें प्रेरित किया। इस मौके पर विद्यालय के प्राचार्य डा. इंद्र नारायण त्रिपाठी, सुनील मिश्रा, पीयूष पांडे, विनोद कुमार पांडे, अनिल साहू, कामता पांडे ,संतोष गर्ग, धर्म प्रकाश गर्ग सहित महाविद्यालय के शिक्षक एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment