अब तक चार की सकुशल वापसी
फतेहपुर, शमशाद खान । यूक्रेन में एमबीबीएस की पढ़ाई करने वाले स्टूडेंट्स वतन लौटने लगे हैं। अब तक चार एमबीबीएस स्टूडेंट्स आ चुके हैं। जिन्हें अपने बीच पाकर परिजन निहाल है। जो आने वाले हैं, उनकी बेसब्री से राह देखी जा रही है।
रूस हमले से यूक्रेन के बिगड़े हालात के बीच सकुशल घर लौट रहे छात्र व छात्राओं के परिजनों को खुशी देखते बन रही है। अमौली के सैठी के नवल किशोर की बेटी सुप्रिया, धाता के घोषी के सतीश का बेटा निशांत, बेरा गढ़ीवा के डॉ प्रकाश मिश्रा का बेटा अविनाश मिश्रा घर आ चुके हैं। लोधीगंज के घनश्याम लोधी का बेटा विभव, शुक्रवार आ गया। विभव ने बताया कि 16 फरवरी 2018 को एमबीबीएस कोर्स करने यूक्रेन गया था। युद्ध के हालात बनने के बाद वह लोकल स्टूडेंट के साथ 26 तारीख को बॉर्डर पहुंचा था। दो दिन में रोमानिया पहुंच गया। यहां की सरकार ने बस से सभी को बंकर पहुंचाने की व्यवस्था कराई। वहां से फ्लाइट के जरिए उन्हें यूपी भवन लाया गया। अब वह परिवार के बीच में है। वह भारत सरकार के साथ वहां के लोकल स्टूडेंट की हिम्मत की वजह से अपनों के बीच आ सका। छात्र की सकुशल घर वापसी पर समाजवादी पार्टी के नेता एवं पूर्व सांसद डा. अशोक पटेल ने उसके आवास पहुंचकर छात्र को फूल-माला पहनाकर स्वागत किया। छात्र से घर वापसी पर उन्होने विस्तृत जानकारी भी ली।
यूक्रेन से वतन लौटे छात्र को माला पहनाकर स्वागत करते पूर्व सांसद डा. अशोक पटेल।
कल छात्रों से मिलेंगी साध्वी
फतेहपुर। यूक्रेन में चल रहे युद्ध के दौरान वहां रह रहे भारतीय छात्रों की सकुशल घर वापसी पर कल (आज) जिले की सांसद व भारत सरकार की उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण और ग्रामीण विकास राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति उनके आवास जाकर मुलाकात करके बधाई देंगी। यह जानकारी भारतीय जनता पार्टी के जिला मंत्री एवं सांसद कार्यालय प्रवक्ता शिव प्रताप सिंह ने दी है।
No comments:
Post a Comment