कोतवाली व राजस्व टीम की मौजूदगी में लगभग दो घंटे हुई वार्ता, नहीं निकला निष्कर्ष
चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि। झांसी मिर्जापुर राष्ट्रीय राजमार्ग किनारे कालूपुर गांव के पास भूमि पर स्वामित्व को लेकर पूर्व कैबिनेट मंत्री, सैनिक परिवार और पूर्व विधायक अपने जरूरी कागजात लेकर कोतवाली पहुंचे। कोतवाल व राजस्व विभाग की टीम की मौजूदगी में लगभग दो घंटे की आपसी बातचीत के बाद अभी कोई निष्कर्ष नहीं निकला है। पुलिस का कहना है कि सभी पक्ष नापजोख कराने की सहमति दें तो आगे की कार्रवाई की जाए।
सोमवार को पूर्व कैबिनेट मंत्री दददू प्रसाद की पत्नी हीरादेवी, बसपा के पूर्व विधायक चंद्रभान सिंह और खंडेहा क्षेत्र निवासी सैनिक नागेंद्र के परिजन कोतवाली पहुंचे। गौरतलब है कि सदर कोतवाली क्षेत्र के कालूपुर के पास पूर्व कैबिनेट मंत्री के बने आवास के बगल की भूमि के स्वामित्व को लेकर रविवार को विवाद हुआ था।एसपी
भूमि पर स्वामित्व को लेकर प्रस्तुत किए कागजात |
धवल जायसवाल व कोतवाल राजीव कुमार सिंह मय फोर्स पहुंचे थे और सभी पक्षों से अपने कागजात के साथ कोतवाली आने को कहा था। इसी मामले में कोतवाली में दो घंटे तक तीनों पक्ष के बीच आरोप प्रत्यारोप और कागजात को लेकर बहसबाजी होती रही। राजस्व विभाग की टीम भी पूरे नक्शे आदि के साथ मौजूद रही। कोतवाल ने बताया कि लंबी बहस के बाद यह कहा गया कि सभी पक्ष की सहमति से मौके पर पुलिस की मौजूदगी में राजस्व विभाग की टीम जाकर नापजोख करेगी। इसके लिए जब तीनों पक्ष से सहमति व समय देने को कहा गया तो एक पक्ष ने बाद में बताने को कहा। जिससे मामला अटक गया है। जब तीनों पक्ष की सहमति होगी तो इसकी नापजोख कर संबधित को स्वामित्व दिलाया जाएगा।
No comments:
Post a Comment