1520 लीटर अवैध शराब बरामद, 30 कुंतल लहन कराया नष्ट
एक दर्जन लोगों पर की कार्रवाई
फतेहपुर, शमशाद खान । बकेवर थाना पुलिस ने ग्राम कंजरनडेरा मजरे बेता गांव में दबिश देकर जहां एक दर्जन शराब भट्ठियां पकड़ी वहीं मौके से 1520 लीटर अवैध शराब बरामद करने में सफलता हासिल की। पुलिस ने मौके पर मिले लहन को जहां नष्ट करा दिया वहीं फरार एक दर्जन लोगों पर आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की है।
जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह के दिशा-निर्देशन में अवैध शराब के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत बकेवर थानाध्यक्ष नीरज कुमार यादव ने मुखबिर की सूचना पर ग्राम कंजरनडेरा मजरे बेंता
बरामद उपकरणों के साथ पुलिस टीम। |
गांव में हमराही सिपाहियों के साथ दबिश दी। गांव में पुलिस को देखकर अवैध शराब का कारोबार करने वाले लोग मौके से फरार हो गए। पुलिस ने गांव से 12 अवैध शराब भट्ठियां, उपकरण समेत 1520 लीटर अवैध शराब बरामद की है। मौके पर मिले 30 कुंतल लहन को नष्ट करा दिया। फरार अभियुक्त रामस्वरूप, चंदन सिंह, कुंती देवी, अचल सिंह, अजय उर्फ लल्लू, लाखन उर्फ लल्लू, दिनेश उर्फ लल्लू, पुत्तन लाल, शिवमंगल, देशराज, कैलाश व सोनपाल के खिलाफ 60 एक्ट आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की है। बरामदगी करने वाली टीम में थानाध्यक्ष के अलावा उपनिरीक्षक नाहर सिंह, आबकारी निरीक्षक राजीव कुमार, प्रतीक कुमार, हेड कांस्टेबल अजमत अली, लाल बहादुर, कांस्टेबल हरी सिंह, अजीत सिंह, धनंजय यादव, राजेश चौधरी, अजय तिवारी, मनोज मिश्रा, रोहित कुमार, आकाश कुमार व्यास, महिला कांस्टेबल दीक्षा, रामकुमारी, ललिता शामिल रहीं।
No comments:
Post a Comment