रंग के साथ पिचकारी पाकर खिलखिलाए गरीब बच्चों के चेहरे
फतेहपुर, शमशाद खान । भोजन सेवा समिति ने गुरूवार को पदाधिकारियों के चयनित जरूरतमंद परिवारों तक त्योहार सामग्री के साथ-साथ गढ़ीवा एवं खलीलनगर के 200 बच्चों को गुलाल, पिचकारी, मुखौटा वितरण किए। साथ ही बीबीपुर, महर्षि कॉलोनी के निराश्रित व दिव्यांग के परिवार को त्योहार सामग्री भी बांटी। बच्चों के साथ होली का उत्सव मनाया।
बच्चों के साथ होली मनाते समिति के पदाधिकारी। |
पदाधिकारियों ने जरूरतमंद परिवार के बच्चों के साथ जमकर होली खेली और मासूमों के गालों पर खुशी का गुलाल लगाकर सभी को होली पर्व की बधाई दी। समिति के दिलीप यादव, रानू केसरवानी, राजू राइन का मानना है कि किसी भी तरह की खुशियों में ऐसे गरीब असहाय निराश्रित लोगों को अपनी खुशियों में जरूर शामिल करें। किसी तरह का विशेष पर्व है तो उन्हें पर्व संबंधित खाद्य सामग्री का वितरण कर उन्हें खुशियां देने का कार्य करें। समिति के संस्थापक कुमार शेखर का कहना है कि ऐसे पुनीत कार्य में सभी को सहभागिता करनी चाहिए। यदि आपके आसपास ऐसे लोग हैं तो उनकी हर संभव मदद जरूर करें। इस मौके पर दिलीप यादव, रानू केसरवानी, राजू राइन, यतीश रायजादा, आचार्य राम नारायण, राकेश गुप्ता, मनीष केसरवानी, नरेश गुप्ता, शैलेश साहू, अंकित वर्मा, रीगन कुमार आदि रहे।
No comments:
Post a Comment