चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि। विधानसभा चुनाव खत्म होते ही बालू माफियाओं पर पुलिस का चाबुक चलना शुरू हो गया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीन टैक्टर समेत दो लोगों को मौके से पकड़ा है। जबकि दो लोग भाग निकले।
गौरतलब हो कि विगत एक माह से विधानसभा चुनाव ड्यूटी मे पुलिस बल की व्यस्तता का फायदा उठाते हुए बालू माफिया अवैध खनन व ढुलान जार किए थे। निर्वाचन सकुशल संपन्न होने के बाद पुलिस हरकत में आई। पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल के निर्देशों के तहत क्षेत्राधिकारी राजापुर शिवप्रकाश सोनकर, प्रभारी निरीक्षक थाना पहाड़ी अजीत पांडेय के मार्गदर्शन पर उप निरीक्षक अरबिंद कुमार सिंह, रविकांत राय, सिपाही शकीक, पीआरडी
चोरी की बालू लदे ट्रैक्टर। |
जवान सरोज ने क्षेत्र भ्रमण के दौरान ओरा गांव स्थित बांगे नदी से बालू का अवैध खनन करने की सूचना पर ममसी घाट पहुंचे। जहां करीब आधा दर्जन टै्रक्टरो से अवैध बालू खनन किया जा रहा था। पुलिस टीम ने मौके से तीन ट्रैक्टर समेत चालक विजय सिंह पुत्र रामेन्द सिंह निवासी कहेटा, दिग्विजय सिंह पटेल पुत्र राजेश निवासी परसौजा को पकड़कर कार्यवाही की है। सुरेश यादव पुत्र छोटेलाल, शैलेन्द्र उर्फ पप्पू पुत्र रमेश निवासीगण ओरा नदी में कूद कर भागने में सफल रहे।
No comments:
Post a Comment