पंद्रह दिवसीय कंप्यूटर प्रशिक्षण का समापन, छात्रों को मिले प्रमाण पत्र
फतेहपुर, शमशाद खान । किसी भी प्रकार का ज्ञान कभी व्यर्थ नहीं जाता, मेहनत व लगन से समुचित ज्ञान संग्रहीत करते रहना चाहिए। यह बात सोमवार को उद्योग व्यापार मंडल उत्तर प्रदेश के संस्थापक अध्यक्ष किशन मेहरोत्रा ने निःशुल्क कंप्यूटर कोर्स के पंद्रह दिवसीय प्रशिक्षण के समापन अवसर पर प्रशिक्षणार्थी छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र वितरित करते हुए कही।
प्रशिक्षणार्थी छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र सौंपते व्यापार मंडल अध्यक्ष किशन मेहरोत्रा। |
शहर के आईटीआई रोड स्थित डेमो डिजिटल लर्निंग की ओर से निःशुल्क कंप्यूटर कोर्स का पंद्रह दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित किया गया था। जिसमें 76 छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लेकर प्रशिक्षण हासिल किया। प्रशिक्षण के समापन पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में उद्योग व्यापार मंडल के संस्थापक अध्यक्ष किशन मेहरोत्रा ने शिरकत की। उन्होने सभी प्रशिक्षणार्थी छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र वितरित करते हुए आशीर्वाद प्रदान किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री मेहरोत्रा ने कहा कि निर्धन छात्र-छात्राओं के लिए मई माह में पुनः 15 दिवसीय निःशुल्क कंप्यूटर कोर्स प्रशिक्षण का शिविर आयोजित कराया जाएगा। कंप्यूटर कोर्स में आदित्य वर्मा प्रथम, मीना पटेल, अनामिका यादव द्वितीय, जगृति सिंह, वर्षा देवी, प्रखर कुमार ने तृतीय स्थान हासिल किया। डायरेक्टर आसिफ फारूकी ने व्यापार मंडल की सराहना करते मुख्य अतिथि किशन मेहरोत्रा को प्रतीक चिन्ह भेंट किया। इस मौके पर शिवम शुक्ला, आकिब शमशाद, मुनीशा फातिमा उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment