दुकानों के सामने डस्टबिन रखने की दी हिदायत
चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि। मंडलायुक्त के निर्देशानुसार स्वच्छ सर्वेक्षण के अन्तर्गत मंगलवार को नगर पालिका परिषद कर्वी के अधिशाषी अधिकारी रामअचल कुरील ने सफाई निरीक्षक कमलाकांत शुक्ला, खाद्य निरीक्षक व जिला समन्वयक एसबीएम शिवा कुमार के साथ परिक्रमा मार्ग पर पॉलीथिन, थर्माकोल के प्रतिबन्धन के लिए जागरूकता
![]() |
अभियान चलाते नगर पालिका ईओ। |
अभियान चलाया। ईओ ने जलेबी वाली गली में पालीथिन जब्तीकरण अभियान चलाते हुए बजरंग लस्सी भडार के प्रतिष्ठान से दो किग्रा पॉलीथिन जब्त की। साथ ही उप्र सीमान्तर्गत सम्पूर्ण परिक्रमा मार्ग के दुकानदारों को लाउडहेलर के माध्यम से जागरूक करते हुए हिदायत दी गयी कि दुकानों के सामने डस्टबिन रखे। अन्यथा एक सप्ताह पश्चात दुकान के सामने कूडा पाये जाने पर सम्बन्धित दुकानदार पर जुर्माना किया जायेगा।
No comments:
Post a Comment