अंत्येष्टि करने पहुंचने वालों को होती बेहद मुश्किल
अतर्रा, के एस दुबे । एक ओर देश के प्रधानमंत्री से लेकर प्रदेश सरकार स्वच्छ भारत मिशन का अभियान चला रही हैं। वहीं चित्रकूटधाम मंडलायक्त जनपद को स्वच्छ बनाए जाने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं। ठीक इसके उलट नगर पालिका परिषद अतर्रा शासन और आयुक्त के निर्देशों से बिल्कुल अनभिज्ञ नजर आ रहे हैं। मुक्तिधाम में प्रतिदिन निकलने वाला कचरा फेंका जा रहा है, जिससे अंत्येष्टि के लिए शव लेकर आने वालों को बेहद मुश्किलों का सामना करना पड़ता है।
![]() |
मुक्तिधाम में फैली गंदगी और कचरा |
गौरतलब हो कि नगर पालिका परिषद अतर्रा द्वारा अलग-अलग स्थानों में एक मुस्लिम शमशान घाट सहित तीन मुक्तिधाम कई वर्ष पूर्व लाखों रुपए खर्च कर बनवाए गए थे। इनमें कोई ऐसा मुक्तिधाम नहीं है, जहां गंदगी का साम्राज्य न हो। सर्वाधिक रूप से नगर के धार्मिक स्थल गौरा बाबा के समीप जल संस्थान के ठीक बगल में बने मुक्तिधाम की हालत बदतर है। यहां के परिसर में कोई भी ऐसी जगह नहीं बची जहां कचरे का अंबार न लगा हो। नगर की लगभग आधी आबादी के लोग इसी मुक्तिधाम में अंतिम संस्कार करने के लिए आते हैं। जैसे ही शव यात्रा में शामिल लोग मुक्तिधाम परिसर में प्रवेश करते हैं वैसे ही कचरे की दुर्गंध से बचने के लिए अपने मुंह व नाक में गमछा या रुमाल बांधते हैं। मुक्तिधाम परिसर में नगरों व कई मोहल्लो का कचरा नगर पालिका के जिम्मेदार अधिकारियों के सहमत से सफाई कर्मी डालते हैं। इतना ही नहीं नगर पालिका का भारी भरकम कबाड़ भी, वहां चारों तरफ बिखरा पड़ा है। समस्या को लेकर कई बार वरिष्ठ अधिवक्ता सूरज बाजपेई व समाजसेवी अखिलेश द्विवेदी सहित नगर के दर्जनों जागरूक लोगों ने जिम्मेदार अधिकारियों से शिकायत की। इसके बावजूद भी न तो अधिशासी अधिकारी ने इस समस्या के समाधान के प्रति कोई गंभीरता दिखाया न ही प्रशासक ने इस समस्या के प्रति कोई ठोस कदम उठाए गए। इस समस्या को लेकर नगर के लोगों में अच्छा खासा आक्रोश व्याप्त है। अधिवक्ता सूरज बाजपेई ने बताया कि उक्त समस्या को लेकर अतिशीघ्र नगर के लोगों के बीच एक बैठक कर आगे की रणनीति बनाई जाएगी। मुक्तिधाम में गंदगी की समस्या को लेकर जब नगर पालिका परिषद अतर्रा के अधिशासी अधिकारी राम सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि कुछ सफाई कर्मियों द्वारा मुक्तिधाम में बिना मेरी जानकारी के कचरा डाला गया है, उन्हें दंडित किया जाएगा और वहां से कचरे को उठवा लिया जाएगा।
No comments:
Post a Comment