90 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण होने वाले छात्रों की सौ प्रतिशत फीस माफ की व्यवस्था : अमित
फतेहपुर, शमशाद खान । यूजीसी से मान्यता प्राप्त संदीप यूनीवर्सिटी की ओर से रविवार को शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें शिक्षकों को उपहार भेंटकर सम्मानित किया। तत्पश्चात यूनीवर्सिटी की खूबियां गिनाते हुए बताया गया कि 90 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण होने वाले छात्रों की सौ प्रतिशत फीस माफ की व्यवस्था है।
शिक्षकों को सम्मानित करते रीजनल मैनेजर अमित श्रीवास्तव। |
शहर के एक लाज में आयोजित शिक्षक सम्मान समारोह में संदीप यूनीवर्सिटी के रीजनल मैनेजर अमित श्रीवास्तव ने शिरकत की। उन्होने शहर क्षेत्र के कई शिक्षकों को उपहार भेंटकर सम्मानित किया। तत्पश्चात कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री श्रीवास्तव ने कहा कि शिक्षक समाज की धुरी है। शिक्षकों का समय-समय पर सम्मान होना चाहिए। उन्होने यूनीवर्सिटी के बाबत बताया कि उनके शिक्षण संस्थान में भारत ही नहीं ग्यारह विभिन्न देशों के छात्र भी शिक्षा ग्रहण करते हैं। स्कालरशिप पर बताया कि संस्थान में आयोजित परीक्षा में 90 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण करने वाले विद्यार्थियों को सौ प्रतिशत फीस माफ की व्यवस्था भी है। होनहार छात्रों को निःशुल्क शिक्षा देने का भी प्राविधान है। इस मौके पर मो. आसिफ एडवोकेट, अफजल, राज मौर्या, राजकुमारी सोनी, प्रशांत दीक्षित, कमल, रेहान, प्रियांश, उसमान, शशांक अग्रहरि, अतुल पासवान, उमैर, धर्मेंद्र व शाहिद मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment