सीसी टीवी कैमरों को देखा, कई कैमरे मिले खराब
बैंक मौजूद लोगों से की गई पूछतांछ, दी हिदायत
बांदा, के एस दुबे । आए दिन बैंकों में होने वाली घटनाओं को ध्यान में रखते हुए पुलिस प्रशासन के द्वारा बैंकों को चेक किया गया। सुरक्षा के इंतजाम परखने के साथ ही सीसीटीवी कैमरों पर भी निगाह दौड़ाई गई। कई बैंकों में कैमरे खराब मिलने पर मैनेजर से बात करते हुए तत्काल ठीक कराने के निर्देश दिए गए। इसके साथ ही होली के बाद खुले बैंकों में उमड़ी भीड़ में मौजूद तमाम लोगों से पूछतांछ की गई। नरैनी क्षेत्राधिकारी नितिन कुमार ने भारतीय स्टेट बैंक, इलाहाबाद बैंक एवं आर्यावर्त बैंक में सघन चेकिंग की। इस दौरान लगभग 15 वाहन बिना नंबर के मिले, जिन्हें सीओ के निर्देशन पर तत्काल सीज किया गया। क्षेत्राधिकारी अतर्रा अंबुजा त्रिवेदी ने बैंक आफ
बैंकों में चेकिंग करते अधिकारी |
बड़ौदा, पंजाब नेशनल बैंक, भारतीय स्टेट बैंक में चेकिंग की। चेकिंग के दौरान संदिग्ध मिले कई व्यक्तियों को हिरासत में लिया गया। साथ ही बिना नंबर के मिले वाहनों के विरुद्ध चालान की कार्यवाही भी की गई। 32 हजार से अधिक शमन शुल्क भी वसूला गया। क्षेत्राधिकारी बबेरू सियाराम ने इंडियन बैंक, एसबीआई, आर्यावर्त बैंक कमासिन शाखा पहुंचकर चेकिंग की। बैंक चेकिंग के बाद क्षेत्राधिकारी ने राजापुर एवं कमासिन सीमा में पहुंचकर बार्डर चेंकंग भी कराई। आने-जाने वाले व्यक्तियों को रोककर उनसे बकायदा पूछताछ की गई। इसके साथ ही बैंक अधिकारियों और सुरक्षा गार्डों को भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
No comments:
Post a Comment