बीएचयू वाराणसी की निरीक्षक टीम कर रही निगरानी
तिंदवारी, के एस दुबे । हैदराबाद द्वारा संचालित इंक्रीसेट परियोजना के तहत बेंदा, अमलीकौर व जौहरपुर गांव में किसानों के आय दो गुना करने का विगत दो वर्षों से अभियान चलाकर कार्य किया जा रहा है। इंक्रीसेट हैदराबाद परियोजना के निदेशक डा. श्रीनाथ दीक्षित के मार्गदर्शन में उन्नत किस्म के बीज, सूक्ष्म पोषक तत्वों के प्रयोग, जल निकास व मेड़बंदी, जमीन का जल स्तर बढ़ाने हेतु हवेली मॉडल का उपयोग, हर खेत पर पेड़, खेत तालाब, काफरी
बीएचयू वाराणसी निरीक्षक टीम के सदस्य |
झांसी द्वारा किये जा रहे हैं। बीएचयू वाराणसी के निरीक्षक टीम में कृषि विज्ञान के निदेशक डा. रमेश चंद्र, डीन यशवंत सिंह, मृदा विभाग के डा. एसके सिंह, इंजीनियर डा. आरएम सिंह, अर्थशास्त्र विभाग के डा. ओपी सिंह आदि मौजूद रहे। निरीक्षण के दौरान किसानों के साथ बैठक कर रबी फसल प्रदर्शन, कार्यशैली व प्रभावों पर विस्तृत चर्चा की।किसान मंगल सिंह ने बताया कि हमारे खेतों व पैदावार में लगातार सुधार हो रहा है। इस दौरान अम्बरीष श्रीवास्तव, रोहित कुशवाहा, देवीदयाल, राजन आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment